चिखलदरा में मेलघाट-विदर्भ निर्माण जनसंकल्प सम्मेलन रविवार को

विदर्भ राज्य आंदोलन समिति का आयोजन

* पत्रकार परिषद में दी जानकारी
अमरावती/दि.12 –विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के तहत रविवार 14 सितंबर को चिखलदरा के नगर परिषद सभागृह में मेलघाट-विदर्भ निर्माण जनसंकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया है. ऐसी जानकारी आज यहां आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई.
पत्रकार परिषद में बताया गया कि विदर्भ राज्य आंदोलन समिति द्बारा रविवार 14 सितंबर को चिखलदरा के नगर परिषद सभागृह में मेलघाट-विदर्भ निर्माण जनसंकल्प सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में इस सम्मेलन का उद्घाटन समारोह सुबह 11 बजे होगा. इस समारोह की अध्यक्षता पश्चिम विदर्भ के विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के प्राचार्य डॉ. पृथ्वीराजसिंह राजपुत करेंगे. उद्घाट के रूप में नागपुर उच्च न्यायालय के विख्यात विधितज्ञ एड. नीरज खांदेवाले, प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री डॉ. रमेश गजबे, विशेष अतिथि के रूप में जनसुराज्य पार्टी के अध्यक्ष राजेश काकडे, वरिष्ठ नेता छैलबिहारी अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष चिखलदरा नगर परिषद के उपाध्यक्ष शेख अब्दुल रहेंगे. इसके अलावा प्रा. डॉ. प्रशांत विघे, पूर्व विधायक एड. वामनराव चटप, महिला आघाडी प्रदेशाध्यक्ष रंजना मामर्डे, युवा आघाडी अध्यक्ष मुकेश मासुरकर, पूर्व विदर्भ अध्यक्ष अरूण केदार, उपाध्यक्ष सुनिल चोखारे, पश्चिम विदर्भ उपाध्यक्ष एड. सुरेश वानखडे, युवा नेता बंटी केजडीवाल, अमरावती जिलाध्यक्ष राजेंद्र आगरकर तथा प्रा. डॉ. एकनाथ तट्टे की भी प्रमुख उपस्थिति रहेगी.
इस सम्मेलन में सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, शोध व प्रशासनिक क्षेत्रों से जुडे विशेषज्ञ मार्गदर्शकों एवं सहभागी प्रतिनिधि के वैचारीक मार्गदर्शन के माध्यम से विदर्भ और विशेष रूप से सतपुडा पर्वत श्रृंखला में पनपी प्राचीन आदिम सभ्यता से जुडे मेलघाट के अतित के गौरव, वर्तमान विनाशकारी वास्तविकता, विकास कार्यों में राजनीतिक उदासिनता, सरकारी, प्रशासनीक उदासिनता और इन समस्याओं के समाधान के विकल्पों को समझाने का प्रयास किया जाएगा. एक दिवसीय यह सम्मेलन शाम 5 बजे तक चलेगा. पत्रकार परिषद में रंजना मामर्डे, एड. वामनराव चटप, प्राचार्य डॉ. पृथ्वीराजसिंह राजपूत, राजेंद्र आगरकर, सुनिल साबले, बंटी केजडीवाल, शेख अब्दुल भाई, प्रकाश लड्ढा, डॉ. पद्माताई राजपूत, रियाज रहमत खान, डॉ. विजय कुबडे, सुषमा मुले, प्रा. प्रवीण विधले, सतीश प्रेमलवार आदि उपस्थित थे.

Back to top button