गणेश विसर्जन दौरान चाकूबाजी करनेवाले तीनों युवक धरे गए
हमालपुरा में एक युवक को चाकू मारकर किया घायल

* राजापेठ पुलिस ने दो आरोपियों को यवतमाल से पकडा
* तीसरा आरोपी म्हाडा कॉलोनी से धरा गया
अमरावती/दि.12 – विगत 9 सितंबर को रात करीब 10 बजे के आसपास हमालपुरा में करण बार के पास वीर तानाजी सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल की गणेश विसर्जन रैली के दौरान तीन युवकों ने संकेत संदीप जगताप नामक युवक को सपासप चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया था और मौके से भाग गए थे. पश्चात इस मामले की जांच करते हुए राजापेठ पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जिसके तहत दो आरोपियों को यवतमाल से पकडा गया. वहीं एक आरोपी को म्हाडा कॉलोनी परिसर से हिरासत में लिया गया. पकडे गए आरोपियों के नाम सोनू आगाशे (35), पप्पू उर्फ प्रफुल कुबडे (30) व सूरज मोटे (30, तीनों हमालपुरा परिसर निवासी) बताए गए है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक विगत 9 सितंबर की रात करीब 10 बजे के आसपास वीर तानाजी गणेशोत्सव मंडल की विसर्जन रैली हमालपुरा स्थित करण बार के पास से शुरु हुई थी. जिसमें संकेत जगताप अपने दोस्त कृणाल नलवाडे के साथ शामिल हुआ था. इस रैली में संकेत जगताप के घर परिवार व मोहल्ले के लोग भी शामिल थे. वीर तानाजी मंडल की रैली करण बार से शुरु होकर गुप्ता स्टील अलमारी की दुकान की तरफ आगे बढी. उस समय संकेत व कृणाल सहित वीर तानाजी मंडल के अन्य सभी सदस्य गुलाल उडाते हुए नाच रहे थे, तभी बालवीर गणेशोत्सव मंडल के सोनू आगाशे, पप्पू उर्फ प्रफुल कुबडे व सूरज मोटे भी वहां पहुंचे और उन्होंने संकेत जगताप व कृणाल नलवाडे के साथ किसी बात को लेकर झगडा करना शुरु किया. साथ ही संकेत की लातघूसों से पिटाई करनी शुरु की. यह देखते ही संकेत को बचाने के लिए कृणाल नलवाडे आगे आया तो तिनों आरोपियों ने उस पर भी हमला करने का प्रयास किया, तो कृणाल नलवाडे वहां से पीछे हट गया, तभी सोनू आगाशे ने चाकू निकालकर संकेत को जान से मार देने के इरादे से उसके पेट, कमर व छाती के बिचोबिच चाकू के घाव मारे. इस समय विसर्जन रैली में शामिल महिलाओं द्वारा इस वारदात को देखकर चीखपुकार मचाए जाते ही तीनों आरोपी मौके से भाग निकले. पश्चात परिसरवासियों ने इस हमले में बुरी तरह घायल संकेत जगताप को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था और इस घटना की जानकारी तुरंत ही राजापेठ पुलिस को दी थी. जिसके बाद राजापेठ पुलिस ने हत्या के प्रयास का अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की थी. वहीं वारदात के अगले दिन सुबह तीनों आरोपियों को त्वरीत गिरफ्तार किए जाने की मांग करते हुए जगताप परिवार के सदस्यों सहित करण बार के निकट हमालपुरा में रहनेवाले लोगों ने करण बार के सामनेवाली सडक पर ठिया आंदोलन किया था. ऐसे में राजापेठ पुलिस ने इस मामले की बेहद सघन तरीके से जांच-पडताल करते हुए तीनों आरोपियों को खोज निकाला और उन्हें दो अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया.





