9 साल की सिध्दी ने 350 फूट उंचे शितकडी पहाड पर चढी

चोटी पर चढकर फहराया तिरंगा

बुलढाणा/दि.13 – साखली निवासी 9 वर्षीय सिद्धि सोनुने ने नासिक के शितकड़ी में झरने के पास 350 फीट की ऊंचाई पर चढाई की. उसने रैपलिंग करते हुए तिरंगा फहराकर एक और कारनामा कर दिखाया. सिद्धि विट्ठल सोनुने पिराचा मला साखली स्थित जिला परिषद मराठी प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 4 में पढ़ती हैं.
सिद्धि ने 10 अगस्त को नासिक में 350 फुट ऊंचे झरने के पास रैपलिंग करके और तिरंगा फहराकर सबका दिल जीत लिया. रैपलिंग शुरू करने से पहले, सिद्धि ने एक चट्टान के किनारे पर खड़े होकर तिरंगा फहराया. इस अभियान में उन्होंने कुल 4 किलोमीटर का ट्रेक पूरा किया. यह ट्रेक 1 किमी नदी के प्रवाह से और 3 किमी जंगल के बीच से होकर गुज़रा. सिद्धि ने नदी में बड़े-बड़े पत्थर, पानी का अशांत बहाव, ऊंचे पहाड़, भारी बारिश, पहाड़ों में उतार-चढ़ाव और कठिन चुनौतियों को पार करते हुए यह अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया. सिद्धि के साहस से प्रभावित होकर, नगरपालिका के मुख्याधिकारी गणेश पांडे, रयत बैंक के अध्यक्ष डॉ. मंगेश सोनुने, जिला परिषद के आशीष वाघ ने उसे ट्रैकिंग के लिए गोद लिया है और हिमोरेडियल ट्रेक कंपनी के सर्वेसर्वा बनी और राजर्षि ने सिद्धि के लिए नासिक में मुफ़्त ट्रेक की घोषणा की है.
इससे पहले सिद्धि ने हिमालय में केदारकंठा के कलसुबाई शिखर पर चढ़ाई की थी. उन्होंने कोंकणकडा में 12,500 फीट और 1,800 फीट की ऊंचाई पर रैपलिंग जैसे अभियान करके वहां तिरंगा फहराया है और उनका नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज है. वे अब तक वहां कई मैराथन प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं. सिद्धि का सपना दुनिया की सभी ऊंची चोटियों पर भारतीय तिरंगा फहराकर देश और गांव का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कराना है. सिद्धि इसका श्रेय अपने पिता विट्ठल सोनुन के साथ-साथ विधायक संजय गायकवाड़, डॉ. शिवशंकर गोरे, डॉ. शिवाजी देशमुख, मुख्याध्यापिका उषा पांडव, शिक्षक गणेश जैन और अन्य को देती हैं

Back to top button