शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में डेंगू जनजागृती मार्गदर्शन
शिक्षको व विद्यार्थियों को दी जानकारी

मोर्शी /दि.13 – राष्ट्रीय किटजन्य रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत शिवाजी उच्च माध्यमिक हायस्कूल में डेंगू जनजागृती मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन उपजिला अस्पताल के वैद्यकिय अधिक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. जोगी, जिला हत्तीरोग अधिकारी डॉ. जुनेद के मार्गदर्शन में किया गया था. इस अवसर पर शाला के शिक्षको व विद्याार्थियो को डेंगू रोग कि सविस्तार जानकारी दी गई. और डेंगू रोग से बचने प्रतिबंधात्मक उपायोजना बताई गई.
कार्यक्रम के दौरान बताया गया की. डेंगू रोग से बचने घर के सामने पानी जमा होने न दे और नालियों को साफ रखे, रूके हुए पानी में तेल व गाडी का जला हुआ ऑइल डाले घर के बर्तनों का पानी सप्ताह में एक दिन खालीकर बर्तनों को सुखा रखे, मच्छरो से बचने मच्छदानी का इस्तेमाल करे, शौचालय की पाइप लाइन को जाली लागाए बुखार आने पर नजदिकी स्वास्थ्य केंंद्र पर जाकर डॉक्टर की सलाह से औधियां ले आदि उपायोजना कार्यक्रम के दौरान बताई गई ऐसी जानकारी प्रशांत बेहरे ने दी. इस समय मुख्याध्यापक श्रीेकांत देशमुख, उपमुख्याध्यापक मिलींद ढाकुलकर उपस्थित थें. कार्यक्रम में संचालन व आभार अर्चना तराल ने माना.





