आदर्श हायस्कूल के विद्यार्थियों का सुयश
योगा स्पर्धा में मारी बाजी

दर्यापुर /दि.13 – हाल हि में संपन्न हुई जिला स्तरीय योगा स्पर्धा में स्थानीय आदर्श हायस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने जबरदस्त सफला हासिल की हैं. जिसमें विभागीय स्तर पर होने वाली स्पर्धा के लिए विद्यार्थियों का चयन किया गया. यह विद्यार्थी अमरावती जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे
योगा की विविध क्रीडा स्पर्धा में 17 वर्ष से कम आर्टीस्टीक सिंगल स्पर्धा में गौरव बोंद्र ने प्रथम क्रमांक प्राप्त किया. वहीं 19 वर्ष से कम आयु गुट स्पर्धा में ओंकार कोहरे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 19 वर्ष से कम आयु गुट के आर्टीस्टीक सिंगल स्पर्धा में सुरेश खंडारे ने प्रथम तथा मिश्र आर्टीस्टीक पेअर में ओम खंडारे और ओंकार कोहरे की जोडी प्रथम व रीधमिक पेअर क्रीडा स्पर्धा में भी इसी जोडी ने बाजी मारकर प्रथम स्थान प्राप्त किया.
शाला की क्रीडा शिक्षिका तथा प्रख्यात योग शिक्षिका उमा बुंदेले तथा क्रीडा विभाग के अनिल भारसाकले, सचिन खांडे के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने यह सफलता हासिल कि हैं. इन विद्यार्थियों को अभ्यास में पुरे साल भर महाविद्यालय के प्रा. संजय बोचे ने सहकार्य किया. विद्यार्थियों की सफलता पर शाला के मुख्याध्यापक मनोज देशमुख उपमुख्याध्यापिका कल्पना धोटे, शिक्षक प्रतिनिधि अनिल भारसाकले, शिक्षकेत्तर कर्मचारी प्रतिनिधि प्रदीप भारसाकले ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.





