विख्यात कलाकार बंडू मोरे के हाथो श्री आर्ट की अंतर्राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित
श्री आर्ट आर्ट क्लास एवं आर्ट क्रिएशन तथा श्री बजरंग गणेशोत्सव मंडल का संयुक्त उपक्रम

अमरावती /दि.13 – श्री आर्ट आर्ट क्लास एवं आर्ट क्रिएशन तथा श्री बजरंग गणेशोत्सव मंडल के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कला प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन हाल ही में किया गया था. इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के लिए प्रसिद्ध चित्रकार श्री बंडू मोरे उपस्थित थे.
प्रतियोगिता के विजेताओं को बंडू मोरे ने पुरस्कृत किया. बंडू मोरे एक निपुण कलाकार हैं और चित्रांकन में उनकी विशेष प्रतिभा है. माँ जिजाऊ का उनका तैलचित्र मंत्रालय, महाराष्ट्र सरकार, मुंबई में प्रदर्शित किया गया है. इस प्रदर्शनी के दौरान, संभाजी नगर के प्रसिद्ध जलरंग चित्रकार कैलास घुले द्वारा एक प्रात्यक्षिक प्रस्तुत किया गया था. कैलास घुले को हर जगह जलरंग चित्रकार के रूप में जाना जाता है. इस अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में मुख्य रूप से महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, अमरावती के पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, अमरावती मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा (चांडक), बडनेरा के विधायक रवि राणा, पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता, पूर्व सांसद अनंत गुढ़े उपस्थित थे. नंदू गुंबले आदि ने भी इसका अवलोकन किया. उन्होंने भी इस प्रदर्शनी की सराहना की. प्रतियोगिता का पहला नकद पुरस्कार शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की मूर्ति के लिए अकोला के कलाकार विशाल वानखड़े को दिया गया दूसरा नकद पुरस्कार कला स्पर्श आर्ट क्लास के छात्र उज्ज्वल कांबले, नेर परसोपंत द्वारा ऑपरेशन सिंदुर पर बनाए गए पोस्टर को दिया गया और तीसरा नकद पुरस्कार श्री आर्ट क्लास एवं आर्ट प्रोडक्शन के छात्र जय ठाकरे को दिया गया. साथ ही, सांत्वना नकद पुरस्कार सोनाली काले, हासी कोसी, अतुल अहीर, योगेश बागुल, शिफा छापरे, डॉल्फिन गडकरी, अंकित इंगले, मोहिनी विश्वकर्मा, वेदिका पाषाणकर, प्रिया मेहता, लक्ष्मी घावड़े, सुनाक्षी तावड़े, दिव्या लंगड़े, श्रुतिका खोंडे, मानसी गुजर, अक्षदा कद्दू, रोहित दुधे, मनोज चव्हाण, पूजा हेडाऊ (डहाके), भाग्यश्री फुकाटकर, कोमल गायगोले, स्नेहात गवली, समीक्षा जाधव, गणेश पाडवी, वैष्णवी बोरकर और अन्य छात्रों ने जीत हासिल की है और अपनी भविष्य की यात्रा में सारंग नागठाणे , चित्रकार रंजीत वर्मा, राजा रवि वर्मा पेंटिंग कॉलेज संभाजी नगर, एस.डब्ल्यू., तेज सिंह भोसले पेंटिंग कॉलेज अमरावती, बाबासाहेब नाइक चित्रकला कॉलेज पुसद, बाबासाहेब ढोणे चित्रकला कॉलेज अकोला, नागपुर स्कूल ऑफ आर्ट, नागपुर, ललित कला महाविद्यालय नासिक, कला स्पर्श आर्ट क्लब नेर परसोपंत, वाधवानी चित्रकला कॉलेज यवतमाल, कोबार्क कॉलेज ऑफ एनिमेशन बायोइंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर, अमरावती, चित्रा जागृति आर्ट क्लास, प्रोग्रेसिव चित्रखला कॉलेज गोंदिया आदि चित्रकला कॉलेज और कला कक्षाएं भी शामिल थीं. जिनमें चित्रकार महादेव गोपाले, अमोल पवार, सागर जायदे, महेश अन्ना पूरे, प्रिंसिपल मनीष चोपड़े, रूप कुमार राउत, किशोर बुरांगे, संत अकोलकर कोलाजकर, प्रतीक माकोडे और कई अन्य का समावेश था.





