ठेकेदारी तौर पर कार्यरत कर्मचरियों को 4 माह से मानधन नहीं

कर्मचारियों ने सौंपा मुख्याधिकारी को निवेदन

धारणी /दि.13 – स्थानीय नगर पंचायत के जलापूर्ति विभाग में ठेकेदारी तौर पर कार्यरत कर्मचारियों को 4 महिने से रिद्धि वेंचर गोंदावरी नगर मुक्ताई नगर की ओर से मानधन नहीं दिया गया. जिसमें इन कर्मचारियों ने मुख्यधिकारी व रिद्धि वेंचर संस्था कों निवेदन सौंपा.
निवेदन में कहां गया की पिछले जून माह से संस्था द्वारा मानधन नहीं दिए जाने से परिवार के उदरनिर्वाह का प्रश्न निर्माण हुआ हैं. जिसमें तत्काल मानधन दिया जाए. अन्यथा 17 सितंबर से सभी कर्मचारी काम बंद कर देंगे और बेमियाद आंदोलन शुरू करेंगे. शहर में जलापूर्ति की किल्लत होने पर जबाबदारी संबंधित संस्था और नप कार्यालय की रहेंगी. जिसमें संबंधित संस्था को मानधन अदा करने के आदेश दिए जाए ऐसी मांग निवेदन द्वारा की गई. साथ ही निवेदन की प्रतिलिपी जिले के सांसद बलवंत वानखडे, मेलघाट केे विधायक केवलराम काले, जिलाधिकारी कार्यालय और उपविभागीय अधिकारी कार्यालय को भी भिजवाई गई.

 

Back to top button