ड्रेस डिझाईनिंग आज के काल की आवश्यकता
विणा मालवीय का प्रतिपादन

* श्री वसंतराव नाईक महाविद्यालय में ड्रेस डिझाईनिंग अभ्यासक्रम का उद्घाटन
धारणी /दि 13 – ड्रेस डिझाईनिंग आज के काल की आवश्यकता हैं. ऐसा प्रतिपादन विणा मालवीय ने किया वे मेलघाट में शिक्षा की गंगा लाने वाले स्व. नानासाहेंब भिसेें के प्रथम पूण्यस्मरण के निमीत्त श्री वसंत नाईक महावद्यिालय में ड्रेस डिझाईनिंग व टेलरिंग नि:शुल्क अभ्यासक्रम के उद्घाटन के अवसर पर बोल रही थी.
विणा मालवीय ने आगे कहां की स्व. नानाजी ने मेलघाट में शिक्षा की गंगा लाई और बच्चो की शिक्षा के लिए प्रयास किए विद्यार्थियोें के लिए ड्रेस डिझाईनिंग और टेलरिंग जैसे प्रशिक्षण से विद्यार्थी अपने परिवारों को आर्थिक मदद करें ऐसा आग्रह भी उन्होंने किया. वहीं उद्घाटन भाषण मे संस्था के कोषाध्यक्ष प्रा. प्रदीप भिसें ने कहां की समता फाउंडेशन मुंबई व श्री वसंतराव नाईक महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में अभ्यासक्रम विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी और रोजगार उपलब्ध देने वाला साबित होगा. यह कोर्स पुरी तरह से नि:शुल्क होने से मेलघाट के विद्यार्थियों को दिक्कत नही आएंगी.
कार्यक्रम के दौरान महावद्यिालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार गवई ने अपने प्रास्ताविक में महावद्यिालय में समता फाउंडेशन मुंबई द्वारा शुरू किए गई. अभ्याक्रम का महत्व विषद किया. वहीं महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ. नितीन देशमुख, समता फाउंडेशन मुंबई के संचालक आदित्य उखलकर ने ड्रेस डिझाईनिंग व टेलरिंग अभ्यासक्रम के उपयोगिता की जानकारी विद्यार्थियों को दी. कार्यक्रम का संचालन डॉ. संकेत मालवीय ने किया. तथा आभार प्रा. जगदीश महाले ने माना. कार्यक्रम मेें महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी बडीे संख्या मे उपस्थित थें.





