पिंपरी पूर्णा में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट
खावटी के दावे में अदालत से वारंट निकलने पर था गुस्सा

* चांदुर बाजार पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को लिया हिरासत में
चांदुर बाजार/दि.13 – चांदूर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंपरी पूर्णा गांव में रहनेवाले 38 वर्षीय महेश माणिक सोसे ने गत रोज अपने ही 75 वर्षीय पिता माणिक यशवंतराव सोसे की बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना की जानकारी सामने आते ही पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया है. साथ ही मामले की जानकारी मिलते ही चांदुर बाजार पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए मृतक माणिक सोसे की लाश को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया. वहीं कुछ ही समय के भीतर हत्यारोपी बेटे महेश सोसे को भी गिरफ्तार किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार, माणिक सोसे ने अपने दोनों पुत्रों गोपाल सोसे (42) व महेश सोसे के खिलाफ अपने पालन-पोषण हेतु खावटी राशि का दावा न्यायालय में किया था, जिसे अदालत ने मंजूर किया था और पिता को खावटी नहीं दिए जाने के चलते न्यायालय ने 19 सितंबर को दोनों भाइयों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. इसके बाद दोनों भाइयों ने मिलकर 12,500 का भुगतान किया. इसके अतिरिक्त, कोर्ट ने प्रति माह 2-2 हजार रुपए देने का आदेश दिया था. इसी बात से चिढकर शराब का आदि रहनेवाले महेश सोसे ने बीती शाम अपने पिता पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया. इस हमले में बुरी तरह से घायल माणिक सोसे की मौके पर ही मौत हो गई. जिसकी जानकारी मिलते ही चांदुर बाजार पुलिस ने तुरंत ही जांच शुरु करते हुए हत्यारोपी बेटे महेश सोसे को गिरफ्तार किया.
पता चला है कि, महेश सोसे को शराब पीने की बुरी लत है और वह अक्सर ही बात-बात पर अपने परिवार में झगडा किया करता है. जिससे तंग आकर कुछ समय पहले महेश की पत्नी उसे छोडकर चली गई थी. जिसके बाद से महेश के शराब पीने का प्रमाण और भी अधिक बढ गया था. इसी दौरान पिता द्वारा खावटी को लेकर अदालत में मामला दर्ज करने तथा इसी मामले को लेकर अदालत द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के चलते महेश सोसे अपने पिता को लेकर काफी गुस्से में आ गया था और इसी गुस्से के चलते उसने कल शाम अपने पिता पर जानलेवा हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया. इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब कल 12 सितंबर की शाम अपने खेतो में फसल को खाद दे रहे गोपाल सोसे को गांव में ही रहनेवाले एक युवक ने बताया कि, माणिक सोसे को रक्तरंजित अवस्था में इलाज हेतु चांदुर बाजार के उपजिला अस्पताल ले जाया जा रहा है. साथ ही गोपाल को यह भी पता चला कि, उसके भाई ने ही पिता माणिक सोसे के सिर पर लोहे के पाइप से वार किया था. इसके बाद गोपाल सोसे जब तक उपजिला अस्पताल में पहुंचा, तब तक माणिक सोसे की मौत हो गई थी. इसके उपरांत गोपाल सोसे ने ही चांदुर बाजार पुलिस थाने पहुंचकर अपने भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर मामला दर्ज करते हुए चांदुर बाजार पुलिस स्टेशन के थानेदार अशोक जाधव के मार्गदर्शन में पीआई भूषण वैसाने, पीआई विष्णु पांडे, पीएसआई पूजा माली, पीएसआई विनोद इंगले, अमोल सानप, रोशन चव्हाण, संकेत चोरे व नरेंद्र मूलतकर द्वारा जांची की जा रही है.





