तीन वर्षो में आदिवासियों की जिन्दगी बदल देंगे

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का ऐलान

* यवतमाल में 335 करोड के विकास कामों का लोकार्पण
यवतमाल/ दि. 13- आदिवासी समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं हैं. इसके लिए 1 लाख करोड का फंड दिया गया है. महाराष्ट्र मेें जनजातीय लोगों के लिए सडकें, आवास, होस्टल, बिजली, पानी और रोजगार की व्यवस्था की जा रही है. अगले तीन वर्षो में आदिवासियों का जीवन आमूलाग्र परिवर्तित होेने का दावा सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने आज यहां किया.
मुख्यमंत्री फडणवीस यहां 335 करोड के विविध विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन कर रहे थे. सीएम के हस्ते पांच आदिवासी होस्टल, सौर उर्जा लाइन योजना की 11 परियोजना और लोनिवि के 67 करोड के कामों का लोकार्पण किया गया. मंच पर जिले के पालकमंत्री संजय राठोड, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, आदिवासी विकास मंत्री अशोक उईके, सांसद संजय देशमुख, विधायक सई डहाके, राजू तोडसाम, किसन वानखेडे, संजय डेरकर, श्याम कोडे आदिवासी विकास विभाग सचिव विजय वाघमारे, विभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघ, जिलाधिकारी विकास मीना उपस्थित थे.
सीएम फडणवीस ने कहा कि आदिवासी समाज के लिए 54 हजार आवास, नलों से पानी, अस्पताल, होस्टल जैसी सुविधाएं तेजी से देने का नियोजन है. कर्मयोगी योजना में जिले 366 गांवों का चयन किया गया हैं. 15 हजार युवको को अनुकंपा आधार पर नियुक्ति दी जायेगी. योजन अंतर्गत 30 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किए जाने की जानकारी मुख्यमंत्री ने दी. सीएम ने किसानों को 12 घंटे बिजली मिलने का दावा कर कहा कि दिन में 10 घंटे मुफ्त बिजली देने का नियोजन है. 35 मेगावाट सौर उर्जा परियोजनाएं क्रियान्वित की गई है.
कार्यक्रम स्थल पर विविध योजनाओं की जानकारी देनेवाले स्टॉल्स विभागों ने लगाए थे. बडी संख्या में लोग मुख्यमंत्री को देखने सुनने उमडे. किसान महा सम्मान योजना अंतर्गत यवतमाल जिलेंं में लगभग 3 लाख किसानों को लाभ दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री के हस्ते अनुकंपा आधार पर 27 उम्मीदवारों को प्रतिनिधिक रूप में प्रमाणपत्र दिए गये. सीएम ने यह भी कहा कि यवतमाल के विकास हेतु फंड की कमी नहीं होने दी जायेगी.

Back to top button