विष्णुजी की रसोई गुणवंत लॉन में आज से

अमरावती/ दि. 13- सुप्रसिध्द शेफ विष्णु मनोहर के नागपुर, पुणे, यूएसए, नाशिक, नांदेड, लातूर आदि शहरों के सफल ब्रांड विष्णुजी की रसोई का प्रारंभ आज शनिवार 13 सितंबर को शाम 7 बजे, गुणवंत लॉन जूना बायपास, एमआयडीसी रोड में होने जा रहा है. इस अवसर पर निमंत्रितों से अवश्य उपस्थित रहने का अनुरोध विष्णु मनोहर परिवार, ओजस्विनी असनारे और मधु त्रिपाठी ने किया है. विष्णु जी की रसोई सामान्य लोगों की जेब के लिए मुनासिब रहने के साथ बच्चों से लेकर बडों तक सभी में लोकप्रिय ब्रांड है. महाराष्ट्रीयन और पंजाबी दोनों पारंपरिक खाद्य पदार्थ विष्णुजी की रसोई में उपलब्ध होंगे.

Back to top button