लोनिवि ने रेल्वे ब्रिज के निर्माण के पूर्व शुरू किया सॉईल परीक्षण
परिक्षण रिपोर्ट भेजी जाएंगी मंत्रालय

* निर्माणकार्य के लिए करनी पडेगी प्रतिक्षा
अमरावती/दि.13 – अमरावती शहर के यातायात की लाईफ लाईन समझे जानेवाले रेल्वे ब्रिज के बंद होने के कारण शहरवासियों को बाजार में आने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है रेल्वे ब्रिज बंद होने के बाद अब इसके निर्माण के लिए लोकनिर्माण विभाग व्दारा सॉईल परीक्षण- मिट्टी की जांच करनो शुरू किया गया है. यह जांच अब अंतिम चरण में है. इस परीक्षण की जांच रिपोर्ट लोकनिर्माण विभाग व्दारा जिलाधिकारी के जरिए मंत्रालय भेजी जाएगी, पश्चात आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने और निधि मिलने के बाद इस रेल्वे ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
अमरावती शहर के मध्यभाग में स्थित और अमरावती शहर के यातायात के लिए लाईफ लाइन समझे जानेवाले रेल्वे ब्रिज पर से यातायात अचानक 24 और 25 अगस्त की रात को पूरी तरह बंद कर दिया गया. यातायात बंद किए जाने से नागरिकों में तीव्र असंतोष देखा गया. शुरूवात के चार दिन शहर के मुख्य चौराहे राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय चौक और इर्विन चौक पर घंटों तक ट्रैफिक जाम रहा. आनन -फानन में लोकनिर्माण विभाग व्दारा राजकमल चौक और रेल्वे स्टेशन चौक की तरफ आनेवाले रेल्वे ब्रिज पर 5 फुट उंची दीवारें भी खडी कर दी गई. पश्चात धीरे-धीरे थोडाबहुत यातायात में सुधार हुआ. लेकिन अभी भी हर दिन ट्रैफीक जाम होता है. ऐसे मे ं विधायक संजय खोडके और सुलभा खोडके ने अधिकारियों के साथ बैठक लेकर उपाययोजना भी की और वरिष्ठ स्तर पर इस रेल्वे उडानपुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के लिए प्रयास शुरू किए. इसके तहत लोकनिर्माण विभाग की तरफ से आवश्यक सॉईल परीक्षण शुरू किया गया है. रेल पटरी के दोनो तरफ ब्रिज से सटकर यह परीक्षण जारी है. करीबन 15 मीटर गहराई तक मशीन के जरिए मिट्टी की जांच कि जाती है. इस जांच में यह देखा जाता है कि जमीन में कितनी गहराई पर पत्थर और अन्य खनिज लगते है. यह परीक्षण पूर्ण होने के बाद लोक निर्माण विभाग व्दारा रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी के जरिए वरिष्ठों को भेजी जाएंगी. पश्चात इस रेल्वे ब्रिज के निर्माण कार्य के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. अब देखना यह है कि कब इस रेल्वे ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होता है और नागरिकों को यातायात समस्या से निजात मिलती है.





