समृद्धि महामार्ग पर गौवंश से भरा ट्रक पकडा
33 गौवंश को दिया जीवनदान

* ट्रक समेत 15 लाख रुपए का माल जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
* नांदगांव खंडेश्वर थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.13 – ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने समृद्धि महामार्ग के टोल नाका पर पेट्रोलिंग के दौरान मिली जानकारी के आधार पर 10 चक्कों वाले ट्रक को रोककर निर्दयता से ठूस गए 33 गौवंश को जीवनदान देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक समेत 15 लाख रुपए का माल जब्त कर लिया. यह कार्रवाई नांदगांव खंडेश्वर थाना क्षेत्र में की गई.
जानकारी के मुताबिक पुलिस उपनिरीक्षक विशाल रोकडे अपने दल के साथ नांदगांव खंडेश्वर थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे तब उन्हें जानकारी मिली कि, समृद्धि टोल नाका की तरफ से शिवनी गांव की तरफ एक 10 चक्के वाले ट्रक में गौवंश को क्रूरता से ठूसकर कटाई के लिए ले जाया जा रहा है. इस जानकारी के आधार पर गौवंश दल ने शिवनी के पास नाकाबंदी कर ट्रक रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपियों ने भागने का प्रयास किया. तब गौवंश दल ने उनका पीछा कर किसी तरह उन्हें पकड लिया. ट्रक में 5 लाख रुपए मूल्य के गौवंश ठूसे हुए थे. उन्हें बाहर निकालकर गौरक्षण पहुंचाया गया और नागपुर के नालंदा निवासी जनकलाल हरदयसिंग मारकाम (36), गुलाम रसूल मो. अली नबी (39) और कामठी निवासी मो. अली विकाधत अली (32) को कब्जे में लेकर ट्रक जब्त कर लिया. ट्रक और आरोपियों को नांदगांव खंडेश्वर पुलिस के हवाले किया गया है. यह कार्रवाई ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक विशाल रोकडे, एएसआई संतोष तेलंग, दीपक पाल, राजेश कासोटे, दीपक पाटिल, मारोती वैद्य, चालक किशोर सुने के दल ने की.





