रेलवे टनल में डूबी एसटी बस, बाल-बाल बचे यात्री

चंद्रपुर जिले के मूल में हुई घटना

चंद्रपूर/दि.13- राज्य परिवहन महामंडल की चंद्रपूर आगार से भादुर्ली होते हुए मूल जा रही बस रेल्वे पटरी के नीचे बने अंडरपास में तीन से चार फुट पानी में फंस गई. यह दुर्घटना शुक्रवार शाम करीब 6:15 बजे तब घटी, जब तेज बारिश के कारण अंडरपास में पानी भर गया था. बस चालक की लापरवाही से साइलेंसर में पानी चला गया और बस बंद पड़ गई. इसके बावजूद तीन यात्री और चालक सुरक्षित रहे.
बता दें कि, वरोरा तालुका में भारी वर्षा के चलते कई सड़क मार्ग बंद हो गए थे. निमसडा मार्ग पर भी 32 छात्र और 25 ग्रामवासी फंसे हुए थे. प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मिलकर इन लोगों की उचित व्यवस्था की. विशेषकर आसाला क्षेत्र के ग्रामीणों ने भोजन व रहने की सुविधा मुहैया कराई. वहीं पंचायत समिती अधिकारी, तहसीलदार, ग्राम विकास अधिकारी और पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में सहयोग दिया. घटना स्थल पर आगार व्यवस्थापक, विभागीय वाहतूक अधिकारी व यंत्र अभियंता के नेतृत्व में बस को सुरक्षित बाहर निकाला गया. प्रशासन ने भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए नालों से कचरे व झाडियों को साफ रखने का आश्वासन दिया.
इसके अलावा, गांधी चौक के पास एक पुरानी इमारत का हिस्सा गिर गया. हालांकि, इसमें भी किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई. प्रशासन ने वहां सुरक्षा रक्षक तैनात कर मलबा हटाने के लिए जेसीबी व ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया. इसी बीच इरई बांध के सभी सात दरवाजे 1 मीटर खोल दिए गए हैं. सभी नागरिकों को नदीपात्र पार नहीं करने व जनावरों को नदी के किनारे न छोड़ने की कड़ी चेतावनी जारी की गई है. प्रशासन ने अपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तत्परता दिखाई.

Back to top button