15 हजार पुलिस भर्ती शीघ्र

आयु सीमा की शर्त शिथिल

* सरकारी आदेश जारी
नागपुर/ दि. 13-राज्य पुलिस बल में शीघ्र होने जा रही 15 हजार से अधिक पदों की पुलिस भर्ती हेतु आयुसीमा की शर्त शिथिल करने का शासनादेश जारी हो गया है. जिससे पिछली भर्ती में किस्मत आजमा चुके युवा भी शीघ्र होनेवाली भर्ती प्रक्रिया में सहभागी हो सकेंगे.
बता दें कि पुलिस में 10908 सिपाही, 234 चालक, 2393 सशस्त्र सिपाही, 554 कारागार सिपाही और 25 बैंडमैन की भर्ती होनेवाली है. सरकार ने कुल 15631 पदों की भर्ती आगामी 31 दिसंबर से पहले करने और इसके लिए आयु सीमा की शर्त शिथिल करने का आदेश जारी कर दिया है. जो सैकडों युवाओं के लिए खुश खबर समान है.

Back to top button