माडू नदी में बहा युवक
मध्यप्रदेश के आठनेर थाना क्षेत्र की घटना

मोर्शी /दि. 15 – शहर के खोलवटपुरा का एक 18 वर्षिय युवक 13 सितंबर को दोपहर 3 बजे के दौरान मध्यप्रदेश से बहकर आने वाली माडू नदी में बह गया. युवक का नाम कुणाल किशोर बागडे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के खोलवटपुरा का 12 वीं कक्षा का छात्र कुणाल मोर्शी तथा नेरपिंगलाई के 2 लोंगो के साथ मौज- मस्ती के लिए सालबर्डी से आठनेर जाने वाले रास्ते में स्थित अमराई गया था. इस दौरान कुणाल वहां से बहनेवाली माडू नदी में नहाने के लिए उतरा लेकिन पानी के प्रवाह का अनुमान नही होने की वजह से वह पानी के प्रवाह में बह गया. मोर्शी पुलिस ने जानकारी मिलने पर अमरावती और बैतुल से बचाव दल को बुलाकर कुणाल को तलाश करने की कोशिश की लेकिन काफी प्रयास के बावजुद भी कुणाल का पता नहीं चल सका. घटना स्थल अमराई मध्यप्रदेश के आठनेर थाना क्षेत्र में आता हैं. इसलिए आठनेर पुलिस आगे की जांच कर रही है.





