धारणी में पेड पर गिरी गाज, झोपडी का हुआ नुकसान

मांडू गांव की घटना

धारणी/दि.15 – रविवार को दोपहर में धारणी तहसील में बदरिले मौसम के दौरान जोरदार बिजली की कडकडाहट शुरू हो गई. समीप के मांडू गांव में एक पेड पर गाज गिरी और वह पेड झोपडी पर गिर गया. इस घटना में गरीब व्यक्ति का काफी नुकसान हो गया.
धारणी से 10 किमी पर स्थित मांडू गांव के हरेभरे पेड पर दोपहर 3 बजे गाज गिरने से पेड को चोट आई. सुदैव से उस समय कोई पेड के पास नहीं था, इसलिए कोई अप्रिय नहीं हुई. परंतु बादल ने एक दूसरे पेड को जड से उखाड देने से पेड घर पर गिर गया. इस वजह से दीपक शंकर राठौड नामक गरीब व्यक्ति का काफी नुकसान हुआ है. 14 सितंबर को धारणी और चिखलदरा भाग के आसमान में दोपहर में काले बादल इकट्ठा हो गये थे. दोपहर में ही मानों सूर्यास्त हो गया है क्या, ऐसा महसूस हो रहा था. अनेक गांवों में मूसलाधार बारिश हुयी जबकि आकाशीय बिजली चमकने की वजह से अनेक गांवों में नुकसान होने की जानकारी मिली. प्रमुखता से मांडू गांव में पेड पर गाज गिरने से पेड फट गया. गांव के बीचों बीच यह पेड है. फिर भी गाज गिरने के समय में कोई भी पेड के पास नहीं था, अन्यथा जनहानि हो गई होती. गाज गिरने की वजह से पेड बीचोबीच फंस गया. जबकि गाज की वजह से दीपक राठौड के घर का काफी बडा नुकसान हो गया है. ऐसे में दीपक राठौड को सरकार की ओर से नुकसान का मुआवजा मिले, ऐसी मांग हो रही है. वर्षा ऋतु में घर का नुकसान होने से राठौड परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है.

Back to top button