विभागीय अपर आयुक्त सिध्दभट्टी के घर से ढाई लाख रुपए उडाए

गणेडीवाल लेआउटअपार्टमेंट की घटना

अमरावती /दि.15 – अमरावती विभागीय आयुक्त कार्यालय के अपर आयुक्त रामदास सिध्दभट्टी के फ्लैट में चोरी हो गई. शातिर चोर ने उनके घर से 2 लाख 57 हजार रुपए चुरा लिए. इस प्रकरण में गाडगे नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रविवार 14 सितंबर को दोपहर में मामला दर्ज किया है.
अपर आयुक्त रामदास सिध्दभट्टी का शहर के गणेडीवाल ले-आउट से निर्मल कलश अपार्टमेंट में फ्लैट है. सिध्दभट्टी पिछले एक माह से वैद्यकिय अवकाश पर है और वे अपने बेटे के पास पुणे गए हुए थे. इस कारण उनका फ्लैट बंद था. 13 सितंबर को उनकेे पडोस में रहनेवाले अनिल पानोडे (51) ने फोन पर बताया कि उनके फ्लैट के ताले टूटे हुए है और घर में चोरी हुई है. इस कारण रामदास सिध्दभट्टी रविवार को अमरावती पहुंचे. उन्होंने बेडरूम की लकडे की अलमारी खोली तब उसमें से 2 लाख 57 हजार रुपए नकद और कुछ कपडे गायब दिखाई दिए. शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (अ), 331 (1) , 331 (4) के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button