एसटी बस की टक्कर से दुपहिया सवार व्यापारी की मौत
हादसे के तुरंत बाद चालक पुलिस थाने पहुंचा बस लेकर

* घटनास्थल पर जुटी संतप्त लोगों की भीड, काफी देर तक यातायात रहा बाधित
* हादसे में घायल व्यापारी को समय पर वैद्यकीय मदद नहीं मिलने से संतप्त हुए थे लोग
अमरावती /दि.15 – समिपस्थ वरुड तहसील अंतर्गत वाठोडा चांदस में विद्यार्थियों को सहल से लेकर वापिस आ रही परतवाडा आगार की एसटी बस ने सामने से दुपहिया पर सवार होकर आ रहे व्यापारी को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बुरी तरह घायल व्यापारी की समय पर वैद्यकीय सहायता नहीं मिलने के चलते मौके पर ही मौत हो गई. जिससे संतप्त होकर नागरिकों ने चांदस के निकट सडक पर उतरकर आंदोलन करते हुए ट्रैफिक जाम कर दिया. वहीं इससे पहले दुपहिया वाहन को टक्कर मारनेवाली बस के चालक ने अपने वाहन सहित पुलिस थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया था और पुलिस को हादसे की जानकारी भी दी थी. जिसके बाद पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा संतप्त लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक वाठोड चांदस गांव निवासी विठ्ठल चंपकराव चवले (55) की वरुड के इंदिरा चौक में बर्तन की दुकान है. 13 सितंबर को रात 8 बजे के आसपास हमेशा की तरह अपनी दुकान बंद कर विठ्ठल चवले अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच-31/एएक्स-8780 पर सवार होकर वरुड से वाठोडा चांदस गांव की ओर जाने निकले थे. जिन्हें वाठोडा व सुरली के बीच चांदस शिवार में फिल्मी ढाबे के पास नागपुर से वरुड की ओर आ रही एसटी बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में चेहरे व सिर पर जबरदस्त चोट लगने की वजह से विठ्ठल चवले की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह हादसा घटित होते ही एसटी बस के चालक कल्पेश लक्ष्मण तिडके (37, आष्टी, तह. भातकुली) ने तुरंत ही शालेय विद्यार्थियों से भरी बस को पुलिस थाने में ले जाकर जमा करा दिया.
वहीं दूसरी ओर घटनास्थल पर नागरिकों की अच्छी-खासी भीडभाड जमा हो गई थी और घायल व्यक्ति की सहायता के लिए कोई मदद नहीं आने के चलते संतप्त भीड ने इस महामार्ग से गुजरने वाली रापनि बसों सहित सभी वाहनों को रुकवा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर भीड को तितर-बितर किया. साथ ही हालात को काबू में लिया. इसके बाद 14 सितंबर को पोस्टमार्टम पश्चात विठ्ठल चवले के पार्थिव पर वाठोड चांदस के मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया. वहीं बस चालक कल्पेश तिडके के खिलाफ देर रात अपराधिक मामला दर्ज किया गया.





