वरिष्ठ व्यापारी नरेंद्र खंडेलवाल का सत्कार

सांसद डॉ.अनिल बोंडे ने किया सम्मानित

वरूड /दि.15 – कैट शाखा के उद्घाटन व पदग्रहण समारोह के दौरान शहर के वरिष्ठ व्यापारी नरेंद्र खंडेवाल का सांसद डॉ. अनिल बोंडे के हस्ते पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी. भरतीया, विदर्भ प्रांत अध्यक्ष विनोद कलंत्री, एकवीरा महिला कैट अध्यक्षा डॉ.कुंजन वेद, मयुर गांधी, तहसील कैट उपाध्यक्ष किशोर खंडेलवाल, माहात्मा फुले, बैंक के अध्यक्ष दिलीप लोंखंडे उपस्थित थें.
कार्यक्रम में व्यापारी नरेंद्र खंडेलवाल को सम्मानित किए जाने पर कैट के अध्यक्ष गिरीधर देशमुख, कार्यकारी अध्यक्ष रितेश शाह, सचिव जगदीश उपाध्याय, उपाध्यक्ष किशोर भगत, वासुदेव सुरजुसे, किशोर खंडेलवाल, आदि ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

 

Back to top button