शिवसेना उबाठा को क्रिकेट मैच पर आपत्ति
मुंबई से लेकर अमरावती तक आंदोलन

* पीएम मोदी को महिला आघाडी ने भेजा सिंदूर
अमरावती /दि.15 – शिवसेना उबाठा ने रविवार को हुए भारत और पाकिस्तान के एशिया कप मुकाबले का कडा विरोध किया. रविवार को अमरावती से लेकर मुंबई तक शिवसेना उबाठा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किए. महिला आघाडी ने घर-घर जाकर सिंदूर एकत्र कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजने का दावा किया. अमरावती में प्रदर्शन राजकमल चौक पर किया गया. महिलाएं बडी संख्या में इस आंदोलन में सहभागी हुई और जमकर नारेबाजी की.
उध्दव ठाकरे ने मेरा कुमकुम मेरा देश का नारा देकर आवाहन किया था. जिसका अमरावती में उबाठा शिवसैनिकों ने जोरदार प्रतिसाद दिया और केंद्र तथा राज्य सरकार को आडे हाथ लिया. पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान का खुला हाथ रहने पर भी उस देश के साथ क्रिकेट मुकाबला खेले जाने पर शिवसेना उबाठा ने प्रदर्शन और नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया. उनके नारो में सरकार अब बंद करों ढोंगी भेस…. जय भवानी जय शिवाजी…., हिंदुस्तान जिंदाबाद …. आदि शामिल रहे .
अमरावती में प्रतिभा बोपशेट्टी, मनीषा टेंभ्रे, राजश्री जटाले, कांचन ठाकुर, वैशाली विधाते, जयश्री कुर्हेकर, वंदना घुले, वर्षा बोडे, अलका पारडे, प्रवीण हरमकर, मनोज कडू, बाला तलोकार, विजय ठाकरे, प्रमोद वानखडे, मनिष रामावत, गोविंद दायमा, मयूर गव्हाणे, संयज गव्हाले, आदित्य ठाकरे आदि अनेक शिवसैनिकों की आंदोलन में उपस्थिति रही.
अंजनगांव, दर्यापुर में शिवसैनिकों ने चिखलदरा टी-पॉइंट पर क्रिकेट मैच के खिलाफ आंदोलन किया. अंजनगांव में जिला संगठक ज्योती अवघड, परतवाडा में सृष्टि वाघमारे, दर्यापुर अलका पारडे के नेतृत्व में आंदोलन किया गया.





