गायवाडी में गाज गिरने से 22 मकानों के विद्युत उपकरण खराब

दीवार में गिरी दरारे, फ्रीज, पंखे जले, भरपाई की मांग

दर्यापुर / दि.15 – शनिवार की शाम बिजली की कडकडाहट के साथ दर्यापुर तहसील क् कुछ इलाको में जोरदार बारिश हुई. इसी दौरान तहसील के गायवाडी में 7.30 बजे के दौरान अशोक साखरे के घर पर गाज गिरी. इस घटना में स्लैब के पैरामिट की ईंट गिर गई. साथ ही कुछ दीवारो को दरारे आ गई. गाज गिरने से साखरे के घर का सारा विद्युत उपकरण, विद्युत वायरिंग पूरी तरह जलने से काफी नुकसान हो गया.
साथ ही गांव के 20 से 25 लोगों के विविध उपकरणो में खराबी आ गई. बिजली गिरने से हुी घटना की पृष्ठभूमि पर पटवारी वैशाली भुयार, कोतवाल चक्रधर बेलसरे व गायवाडी ग्राम पंचायत पदाधिकारी ने प्रत्यक्ष नुकसान का जायजा कर पंचनामा किया. करीबन 20 से 25 मकानो केटीवी, इनवर्टर, पंखे, घरेलू पानी की मोटर, फ्रीज ादि विद्युत उपकरण जलकर राख हो गए दिखाई दिए. इसमें करीबन 15 से 20 लाख रुपए का मुकसान होने की प्राथमिक जानकारी है. नुकसानग्रस्तो को तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग गायवाडी के नागरिकों ने की है.

* थिलोरी में नले में बाढ़
शनिवार की बारिश से थिलोरी के लेंडी नाले में बाढ़ आने से गांव में पानी घुस गया था. लेकिन घर में पानी नहीं गया, ऐसा प्रशासन कहा है. लेंडी नाले से सटकर स्थित खेत की फसलो को नुकसान हुआ है. पंचनामा किया जानेवाला है. पिछले माह में हुई मूसलाधार बारिश के कारम लेंडी नाले में बाढ़ आने से कुछ नागरिकों के घर में पानी घुस गया था. हुए नुकसान का प्रशासन द्वारा तत्काल पंचनामा करने की होने लगी है.

* खरीफ में लगातार बारिश
कपास समेत खरीफ के सोयाबीन, तुअर समेत सभी फसलो को धूप की आवश्यकता रहते बारिश के कारण फसल पीली पड गई. कपास के बी ऐसे ही हाल है. तुअर की फसल जली दिखाई देती है. सोयाबीन फसल के भी बुरे हाल है. कुछ किसानों की सोयाबीन की पसल कटाई पर आई रहते बारिश से दुविधा निर्माण हो गई है. खरीफ सत्र में उत्पादन में कमी आना संभावित रहने से किसान चिंता में है. खेत में जलजमाव आंखो के सामने दिखाई देता है.

 

Back to top button