कुत्ते की वजह से बडनेरा में हुआ तनाव
दो गुट आपस में भिडे, 4 लोग नामजद

* पूरी रात बडनेरा में लगा रहा तगडा पुलिस बंदोबस्त
अमरावती/दि.15 – एक कुत्ते की वजह से कल रात बडनेरा शहर में दो लोग आपस में भिड गए. जिसके बाद दोनों ही लोगों के समर्थकों का भी मौके पर जमावडा लगना शुरु हो गया और दोनों गुटों के बीच तनातनी वाली स्थिति बन गई. जिसकी जानकारी मिलते ही शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे सहित बडनेरा पुलिस के अधिकारी दलबल सहित मौके पर पहुंचे. जिसके उपरांत दोनों गुटों के दो-दो लोगों के खिलाफ मामले दर्ज करते हुए किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु बडनेरा शहर में रातभर तगडा पुलिस बंदोबस्त लगाकर रखा गया. ऐसे में पूरी रात बडनेरा शहर में अच्छा-खासा तनाव बना रहा.
इस घटना को लेकर मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक बीती रात 9 बजे के आसपास बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक होटल के बाहर सडक पर घुलनेवाले आवारा कुत्ते ने ‘टांग उठाकर’ लघुशंका कर दी. यह देखते ही होटल के संचालक ने उस कुत्ते को हडकाने के साथ ही उसे डंडे से मारा. यह देखकर वहां से गुजर रहे एक शराबी व्यक्ति के मन में ‘कुत्ता प्रेम’ जाग गया और वह व्यक्ति होटल मालिक से बहस करने लगा. जिसके चलते दोनों के बीच अच्छी-खासी तनातनी हुई. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही दोनों की जान-पहचान वाले लोगों का मौके पर जमघट लगना शुरु हो गया और देखते ही देखते दोनों ओर के लोग आपस में भिड गए. जिससे अच्छे-खासे तनाव वाली स्थिति बन गई. इसकी जानकारी मिलते ही शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे एवं बडनेरा पुलिस के अधिकारी दलबल सहित तुरंत मौके पर पहुंचे तथा भीड को शांत व नियंत्रित करते हुए दोनों गुटों से वास्ता रखनेवाले 4 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही पुलिस ने बडनेरा शहर में तगडा बंदोबस्त भी तैनात कर दिया, जो आज सुबह तक जारी रहा. जिसके चलते बडनेरा शहर में पूरी रात स्थिति काफी हद तक तनाव वाली रही. लेकि अब हालात पूरी तरह से शांत व सामान्य हो गए है.





