17 को बौद्ध व आंबेडकरी संगठनों का जनाक्रोश आंदोलन व मोर्चा
पत्रवार्ता में दी गई जानकारी

अमरावती/दि.15 – बिहार स्थित महाबोधी महाविहार, नागपुर स्थित पवित्र दीक्षाभूमि तथा मध्यप्रदेश के महु स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जन्मभूमि की मुक्ति हेतु भारतीय बौद्ध महासभा, समता सैनिक दल व भिख्खु संघ सहित जिले के सभी बौद्ध व आंबेडकरी संगठनों द्वारा आगामी बुधवार 17 सितंबर को देशव्यापी आंदोलन किया जा रहा है. जिसके तहत महाराष्ट्र में मुंबई स्थित मंत्रालय सहित सभी जिलो में जिलाधीश कार्यालय पर मोर्चा ले जाते हुए जनाक्रोश आंदोलन किया जाएगा. जिनमें अमरावती जिले का भी समावेश है. अत: 17 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे स्थानीय इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुतला व स्मारक परिसर से विशालकाय मोर्चा जिलाधीश कार्यालय तक ले जाया जाएगा, ऐसी जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में वंचित बहुजन आघाडी के जिलाध्यक्ष राहुल मेश्राम द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के प्रपौत्र भारतीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष व ट्रस्टी तथा समता सैनिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भीमराव यशवंतराव आंबेडकर के नेतृत्व में बौद्ध एवं आंबेडकरी समाज हेतु बेहद महत्वपूर्ण रहनेवाली तीनों पवित्र भूमियों की मुक्ति के लिए बुधवार 17 सितंबर को देशव्यापी आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. जिसमें बौद्ध एवं आंबेडकरी विचारधारा वाले सभी धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों द्वारा हिस्सा लिया जाएगा. जिनमें डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के प्रपौत्र एड. प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन आघाडी का भी समावेश है. अत: वंचित बहुजन आघाडी की शहर व जिला कार्यकारिणियों सहित सभी सेल व मोर्चों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी इस आंदोलन में हिस्सा लेंगे. इस पत्रवार्ता में वंचित बहुजन आघाडी सहित भारतीय बौद्ध महासभा व समता सैनिक दल के पदाधिकारियों की भी उपस्थिति थी.





