डॉक्टर ने साथी से किया घात

70 लाख का लगाया चूना

* पुलिस कर रहीं खोज-बीन
कल्याण/दि.15- कल्याण में डॉक्टर दम्पति ने फार्मसिस्ट के साथ मिलकर अन्य डॉक्टर से 70 लाख का फ्रॉड किए जाने की घटना उजागर हुई है. 50 बेड के अस्पताल में मेडिकल स्टोर देने का आश्वासन दिया गया था. खडकपाडा थाने में अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस सरगर्मी से डॉ. दम्पति को तलाश कर रही है.
कल्याण पश्चित आरटीओ कार्यालय के पास आयकॉन बिल्डींग में 50 बेड का अस्पताल शुरू करने का दिखावा डॉ. प्रसाद और उनकी पत्नी वैशाली साली ने शिकायतकर्ता डॉ. राहुल दूबे को दिखाया. डॉ. दुबे और फार्मसिस्ट प्रज्ञा कांबले द्बारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष मई में ही अस्पताल शुरू करने कहा गया था. उसके लिए बडी रकम चाहिए, ऐसा कहकर मेडिकल स्टोर शुरू करने का आश्वासन देकर 80 लाख रुपए मांगे गए थे. डॉ. दुबे और कांबले ने 70 लाख रुपए डॉ. साली दम्पति को दिए.
एक वर्ष होने के बाद भी अस्पताल शुरू नहीं हुआ. रकम भी नहीं लौटाई, कागजाद सहित थाने में शिकायत दी गई. इस प्रकरण में और भी डॉक्टर, पॅथेलॉजिस्ट शामिल होने का दावा किया जा रहा है. डॉ. साली दम्पति को पुलिस यहां-वहा खोज रही है.

Back to top button