जिल में 24 घंटे में 7 लोगोें की आकस्मिक मौत
एक की आत्महत्या, किसी की सर्पदंश से, तो किसी की दुर्घटना में मौत

अमरावती /दि.16 – पिछले 24 घंटे में मोर्शी, चांदुर बाजार, कुर्हा, धारणी, चांदूर रेलवे और नांदगांव खंडेश्वर थाना क्षेत्र में 7 लोगों की आकस्मिक मृत्यु हुई है. जबकि एक ने आत्महत्या की है और एक की सर्पदंश से व एक चालक की दुपहिया स्लीप होने से मृत्यु हुई है. इसके अलावा एक अन्य की सिपना नदी में बह जाने से मृत्यु हुई है. इन सातों प्रकरण में पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.
बेलोरा खंबीत निवासी मधुकर जाणे (43) की शराब के अधिक सेवन के कारण मृत्यु होई. मोर्शी में 14 सितंबर को उसका शव बरामद हुआ. जबकि बैल की टक्कर से बेसखेडा निवासी वासुदेव पानसे (50) की मृत्यु हुई. 14 सितंबर की शाम 5 बजे के दौरान यह घटना उजागर हुई. इस प्रकरण में चांदुर बाजार पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. पानसे यह गोठे में अकेले थे तब बैल ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जबकि सालोरा निवासी वैशाली विनोद नागपुरे (60) की सर्पदंश से मृत्यु हो गई. 10 सितंबर की दोपहर 4 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. जबकि ब्राम्हणवाडा थडी निवासी बाबाराव नथुजी भगत (73) की दुपहिया स्लीप होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इस प्रकरण में कुर्हा पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.
* सिपना नदी में मिला युवक का शव
सिपना नदी में एक 20 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ. मृतक युवक का निवासी धारणी तहसील के दुनी ग्राम निवासी आदित्य रामचंद्र वाघ है. 14 सितंबर की शाम इस प्रकरण में धारणी पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. इसी तरह चांदूर रेलवे तहसील के कलमगांव निवासी अशोक वंजारी (65) की सोनगांव रोड पर नाली में गिरने से मृत्यु हो गई. इस प्रकरण में चांदूर रेलवे पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. नांदगांव खंडेश्वर तहसील के कोदोरी ग्राम निवासी संजय विठ्ठलराव कांबले (30) नामक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 14 सितंबर को दोपहर 1 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई.





