पिता के श्राध्द के दिन बेटे की हत्या
नागपुर जिले के वाठोडा थाना क्षेत्र की घटना

नागपुर/दि.16 – पिता के श्राध्द के दिन ही बेटे की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. वाठोडा थाना क्षेत्र में घटित इस घटना के कारण खलबली मच गई है. मृतक चालक है और पुराने विवाद के चलते उसकी हत्या की गई. मृतक युवक का नाम वाठोडा के सुरज नगर निवासी अभिषेक राजकुमार पिंपलीकर (25) है.
जानकारी के मुताबिक अभिषेक पिंपलीकर चालक था और उसकी की बस्ती में रहनेवाला प्रकाश गायकवाड आरोपी है. अभिषेक यह अपनी मां मीना पिंपलीकर के साथ रहता था. घर की परिस्थिति दयनीय रहने से मीना खाना बनाने का काम करती है और अभिषेक निजी चालक के रूप में काम करता था. रविवार को अभिषेक के पिता का श्राध्द था. उसने पूजा की और शाम 6 बजे बाहर जाकर आता हूं, ऐसा कहकर वह घर से गया. रात 9.45 बजे के दौरान पडोस में रहनेवाला युवक चिखता हुआ आया और मीना को उसका बेटा अभिषेक खून से सनी हालत में पडा रहने की जानकारी दी. मीना ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर देखा तो अभिषेक खून से सनी हालत में पडा दिखाई दिया.उसने अपने बेटे से पूछताछ की तब परिसर के ही प्रकाश गायकवाड ने उसे पुराने विवाद के चलते मारा रहने की जानकारी दी. मीना की चिखने की आवाज सुनकर बस्ती के अन्य नागरिक जमा हो गए. अभिषेक के दोस्त ने उसे मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. लेकिन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मीना की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ वाठोडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पिता के श्राध्द के दिन ही बेटी की हत्या होने से परिसर में शोक व्याप्त है. इस घटना से उसकी मां को काफी सदमा पहुंचा है.





