बाल विवाह के बाद किया गर्भवती, फिर घर से खदेडा
पति के खिलाफ अंजनगांव थाने में मामला दर्ज

अमरावती /दि.16 – एक नाबालिग युवती को भगाकर उससे बालविवाह किया. पश्चात पीडिता गर्भवती होते ही उसे घर से खदेड दिया गया. पीडिता केवल 14 साल की है. पीडिता के कथित पति समेत उसके पिता ने यह कारनामा किया. इस प्रकरण में अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने शुक्रवार को चिखलदरा तहसील के एक गांव के रहनेवाले संजय नामक कथित पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
चिखलदरा तहसील की रहनेवाली पीडिता की गत वर्ष नवरात्रोत्सव के दौरान संजय से पहचान हुई थी. मेले के दौरान उसका अपहरण कर वह उसे अपने घर ले गया. यह बात पता चलते ही पीडिता के माता-पिता संजय के घर पहुंचे. लेकिन वहां दोनों परिवार के बीच विवाद हो गया. बेटी नाबालिग रहने से उसका विवाह नहीं कर सकते और यह कानूनन अपराध है, ऐसा पीडिता के माता-पिता का कहना था. लेकिन बाद में संजय के माता-पिता ने उनका विवाह करवा दिया. इस बाल विवाह के बाद वह पति-पत्नी की तरह रहने लगे. उनमें बार-बार शारीरिक संबंध भी स्थापित हुए. नवंबर 2024 से सितंबर 2025 तक यह अत्याचार की घटना घटित हुई.
* ऐसा है घटना क्रम
संजय जब पीडिता को जांच के लिए ले गया तब वह 5 माह की गर्भवती रहने का निदान डॉक्टरों ने किया. वह नाबालिग रहने का पता चलते ही स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों ने यह बात पुलिस को बताई. उसी समय पीडिता का पति, सास-ससुर और पुलिस पाटिल ने पीडिता को मायके पिता के घर चले जाने कहा. उन्होंने कोई भी जिम्मेदारी नहीं स्वीकारी. आरोपी संजय के पिता ने उसे मायके छोड दिया. पश्चात पीडिता ने माता-पिता के साथ अंजनगांव सुर्जी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की.





