वॉटसएप पर भेजा 5 हजार रुपए का नकली चालान

सायबर ठगी का नया फंडा

अमरावती /दि.16 – सायबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का नया तरीका अपनाया है. इस बार ठगों ने ट्रैफिक चालान के नाम पर धोखाधडी करने की कोशिश की. शहर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति को वाटसएप पर 5 हजार रुपये का चालान भेजा ओर सिाा ही उसे भरने के लिए एक संदिग्ध एपीके लिंक भी शेयर की. लेकिन व्यक्ति को संदेह हुआ तो तत्काल जांच की. जांच में यह सामने आया कि यह असली चालान नहीं बल्कि सायबर ठगों का जाल है. संदेह की पृष्टी होते ही संदेह को नजर अंदाज कर सायबर पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यातायात विभाग या पुलिस कभी भी किसी भी चालक या वाहन धारक को एप पर चालान नहीं भेजती है और न ही किसी लिंक के जरिए पैसे वसूलती है.

Back to top button