मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जाधव का चार्ज हटेगा
लचर कामकाज को लेकर विधायक सुलभा खोडके ने जताई थी नाराजगी

* पशु वैद्यकीय अधिकारी डॉ. बोंद्रे को मिल सकता है अतिरिक्त जिम्मा
अमरावती /दि.16 – विगत रविवार को मनपा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले रिंग रोड तथा कठोरा जकात नाका के पास एक लेआउट के सामने पडे कचरे को हटाने के लिए परिसर के नागरिकों ने ठिया आंदोलन किया था. इस समय स्वयं मनपा की अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक तथा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय जाधव के अलावा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे. वहीं इस दौरान स्वयं विधायक सुलभा खोडके पहुंचने के बाद स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. अजय जाधव के कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जाधव पर कडी कार्रवाई की मांग की थी, जहां विगत सोमवार को मनपा प्रशासन ने इस मामले में गंभीरता से लिया है. जिसके चलते अब मनपा की ओर से स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख जाधव का प्रभार हटाने की कार्रवाई की जा सकती है. उनके जगह पर पशु वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सचिन बोंद्रे को यह प्रभार सौंपा जा सकता है. जिसके अधिकृत आदेश मंगलवार 16 सितंबर को देर शाम जारी किए जाएंगे, ऐसी जानकारी सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच चुकी है. लगातार सामाजिक व राजनीतिक दलों द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की मिल रही शिकायतों के चलते अंतत: संपूर्ण स्वास्थ्य विभाग में अनेक वर्षों से एक ही पद पर कायम अधिकारियों व कर्मचारियों का तबादला करने का फैसला लिया गया है.





