6 माह से राशन न उठाने पर 6 हजार लाभार्थियों की आपूर्ति बंद

अमरावती/दि.16 – जिले में 6 हजार राशन कार्ड धारकों द्बारा 6 माह से राशन नहीं उठाया गया. ऐसे राशन कार्ड धारकों की सूची शासन द्बारा आपूर्ति विभाग को उपलब्ध कर दी गई. इन राशनकार्ड धारको की अनाज आपूर्ति अब बंद की गई है.
लगातार 6 माह राशन उठाने का नियम क्या?
शासकीय अनाज का लाभ मिलनेवाले राशनकार्ड धारकों द्बारा प्रतिमाह राशन उठाना चाहिए. लेकिन 6 माह राशन न लेने पर उनकी अनाज आपूर्ति बंद कर राशनकार्ड की श्रेणी बदली जाती है.
* जिले में 40 हजार राशनकार्ड धारकों का अनाज बंद
अपात्र रहे 39959 राशन कार्ड धारकों की सूची शासन द्बारा आपूर्ति विभाग को भेजी गई है. उनके द्बारा इस नाम की पुष्टि की जा रही है. वर्तमान स्थिति में 7447 लाभार्थियों की जांच की गई है.
4.33 लाख लाभार्थियों की ई-केवायसी प्रलंबित
जिले में अब तक 16 लाख 2 हजार 522 राशन लाभार्थियों ने राशन दुकान में और मोबाईल एप के जरिए ई- केवाईसी प्रक्रिया की है. अब तक 4 लाख 33 हजार 650 लाभार्थियों ने ई- केवाईसी नहीं की है. इस कारण उनकी राशन आपूर्ति बंद हो सकती है.
* कार्ड रद्द होने पर क्या पर्याय?
सायलेंट आरसी के राशनकार्ड धारको का अनाज बंद होने पर उन्हें फिर से नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करते आ सकता है. इसमें उनका नाम प्रतिक्षा सूची में रहता है. आयकरदाता लाभार्थियों को कोई भी पर्याय नहीं हैं.
* कैसे करना ई- केवाईसी?
राशन कार्ड के लाभार्थियों की ई-केवाईसी राशन दूकान में और घर पर भी मोबाईल एप के जरीए की जा सकती है. इसके लिए अपडेटेड आधार कार्ड की आवश्यकता है, ऐसा आपूर्ति विभाग ने कहा.
* जिले में 5.17 लाख राशनकार्ड धारक
शासन की निशुल्क योजना का लाभ मिलनेवाले जिले में 5 लाख 15 हजार 130 राशनकार्ड धारक है. इसमें 1 लाख 29 हजार 465 अंत्योदय तथा 3 लाख 87 हजार 665 प्राधान्य गट के राशनकार्ड धारक रहने की जानकारी आपूर्ति विभाग ने दी.
* 6 हजार राशनकार्ड किए बंद
शासन द्बारा भेजे गए अपात्र राशनकार्ड धारकों की सूची की जांच आपूर्ति विभाग द्बारा की जा रही है. इसमें अब तक 7447 राशनकार्ड की जांच की गई. इसमें 887 पात्र तथा 6566 लाभार्थी अपात्र पाए गए.
* ई- केवाईसी की प्रक्रिया तत्काल करें
राशनकार्ड धारकों द्बारा नियमित रूप से, समयावधि में शासकीय अनाज उठाना चाहिए. जिन लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं की है वह यह प्रक्रिया तत्काल करें.
– प्रज्वल पाथरे,
सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी





