अब स्वास्थ्य योजना में 2399 बीमारियों का होगा इलाज

सीएम फडणवीस ने स्वास्थ्य गारंटी सोसायटी की बैठक में दी मंजूरी

मुंबई/ दि. 16-राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना और महात्मा जोतिराव फुले जन स्वास्थ्य योजना को मिलाकर अब 2399 बीमारियों का इलाज हो सकेगा. अब तक राज्य में इन दोनों योजना के जरिए 1356 बीमारियों का इलाज किया जाता था. इसके साथ ही दोनों योजनाओं को मिलाकर पांच लाख रूपए से अधिक खर्च वाली बीमारियों के इलाज के लिए कॉर्पस निधि (फंड) का प्रावधान किया जाएगा. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की अध्यक्षता वाली बैठक में यह मंजूरी प्रदान की गई है. सोमवार को मुख्यमंत्री के आवास वर्षा पर राज्य स्वास्थ्य गारंटी सोसायटी की नियामक परिषद की बैठक हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य योजना ाके मरीजों के तहत इलाज के लिए सूचीबध्द अस्पतालों के तहसीलवार मैपिंग करें. तहसील में 30 बिस्तर का एक भी अस्पताल नहीं होनेवाली जगहों पर उपलब्ध अस्पतालों को मरीजों के इलाज की राशि देने के लिए अलग से व्यवस्था तय करें. उन्होंने कहा, इस योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य मित्र की संख्या बढाएं. ग्रामीण इलाकों में 20 से कम बिस्तर वाले सरकारी अस्पतालों को भी योजना के तहत सूचीबध्द किया जाए. योजना को लागू करने के लिए पीएमएस प्रणाली को मुख्यमंत्री सहायता निधि और धर्मादायच निधि से जोडा जाए.
* एप पर मिल सकेगी योजना की जानकारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य योजना के तहत चिन्हित अस्पतालों के मरीजों के उपचार के बिल का भुगतान समय पर करें. इलाज, अस्पताल और विभिन्न लाभ की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कृत्रिम बुध्दिमत्ता (एआई) आधारित एप तैयार करें. उसमें चैटबॉट के जरिए जानकारी उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें.
* इलाज में 5 लाख से अधिक खर्च होने पर कॉपर्स निधि
मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच लाख रूपए से अधिक खर्च वाली राशि के इलाज के लिए अलग से कॉर्पस निधि जुटाया जाए. इस निधि से हृदयश् प्रत्यारोपण, फेफडे का प्रत्यारोपण, किडनी प्रत्यारोपण, बोन मैरो (अस्थि मज्जा) प्रत्यारोपण समेत नौ विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जाएगा.

Back to top button