परशुराम विकास बोर्ड अध्यक्ष को मंत्री पद की श्रेणी
ठाणे को एक और मंत्री पद

मुंबई./ दि. 16- ब्राह्मण समाज के लिए गठित परशुराम आर्थिक विकास बोर्ड के अध्यक्ष को मंत्री समान श्रेणी दी गई है. इस निगम के अध्यक्ष आशीष दामले को मंत्री पद दर्जा मिलनेवाला है. पिछले वर्ष एकनाथ शिंदे के सीएम रहते परशुराम विकास बोर्ड का गठन किया गया था. ब्राह्मण समाज के आर्थिक रूप से दुर्बल घटकों को शिक्षा, बिजनैस के लिए सहायता देने शासन ने यह निर्णय किया था. दामले ठाणे जिले से है. अत: ठाणे को एक और मंत्री पद मिल गया है. शिवसेना और बीजेपी के बाद ठाणे में राकांपा को भी बडा पद मिलने की चर्चा है.





