चांदुर बाजार नप की सीओ बनी गीता ठाकरे

चांदुर बाजार /दि.16- विगत लंबे समय से चांदुर बाजार नगर पालिका में मुख्याधिकारी का रिक्त पडा हुआ था. इस बात के मद्देनजर राज्य सरकार के नगर विकास विभाग ने एक आदेश जारी कर अकोला महानगर पालिका की उपायुक्त गीता ठाकरे को चांदुर बाजार नगर परिषद के मुख्याधिकारी पद पर स्थलांतरित किया. जिसके बाद नवनियुक्त सीओ गीता ठाकरे ने आज अकोला से चांदुर बाजार पहुंचकर अपनी नई जिम्मेदारी को संभाल लिया.
विशेष उल्लेखनीय है कि, चांदुर बाजार नगर पालिका में लंबे अरसे से रिक्त पडे मुख्याधिकारी के पद पर किसी सक्षम अधिकारी की नियुक्ति करने हेतु विभिन्न राजनीतिक दलों सहित नागरिक संगठनों द्वारा विगत लंबे समय से मांग उठाई जा रही थी. साथ ही इसे लेकर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई थी. जिसके बाद चांदुर बाजार नगर पालिका में सीओ के तौर पर गीता ठाकरे की नियुक्ति का आदेश जारी हुआ. जिसके चलते स्थानीय नागरिकों में हर्ष व्याप्त है.





