विजय लोहकरे बने अंजनगांव नप के नए मुख्याधिकारी
धारणी व चिखलदरा में अपनी कार्यशैली से बनाई थी अलग पहचान धारणी

धारणी/दि.16 – जिले की धारणी और चिखलदरा नगर परिषद के मुख्याधिकारी रहे विजय लोहकरे का प्रशासनिक तबादला कर उन्हें अंजनगांव सर्जी नगर परिषद का नया मुख्याधिकारी एवं प्रशासक नियुक्त किया गया है. आज उन्होंने अंजनगांव नगर परिषद का कार्यभार विधिवत रूप से संभाल लिया.
मुख्याधिकारी लोहकरे ने धारणी और चिखलदरा में अपने कार्यकाल के दौरान ईमानदार और विकासमुखी कार्यशैली से अलग पहचान बनाई. नगर परिषद क्षेत्र में कई विकासात्मक योजनाओं को गति दी गई और नागरिक सुविधाओं के लिए ठोस कदम उठाए गए. यही कारण है कि स्थानीय नागरिकों में वे एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में लोकप्रिय हुए. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार ने उनका तबादला प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत किया है, लेकिन जहाँ भी वे कार्य करेंगे वहाँ अपनी कार्यशैली और समर्पण से नई पहचान बनाएँगे.धारणी और चिखलदरा की जनता से लेकर अब अंजनगांव के लोग भी विश्वास जता रहे हैं कि विजय लोहकरे यहाँ भी बेहतर कार्य कर जनता का भरोसा जीतेंगे और नगर परिषद के विकास में नई ऊर्जा लाएँगे.





