कल ध्वजारोहण के साथ अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ
22 सितंबर तक कार्यक्रमों का रेला

* उसी दिन निकलेगी भव्य शोभायात्रा
* विविध संयोजक और पदाधिकारी जुटे
अमरावती/ दि. 16- महाराजा श्री अग्रसेन जी जयंती महोत्सव 2025 का शुभारंभ कल बुधवार 17 सितंबर को सुबह 8.30 बजे ध्वजारोहण के साथ होने जा रहा है. महोत्सव अंतर्गत विविध स्पर्धाएं, क्रिकेट मुकाबले, बॉक्स क्रिकेट, महिला सम्मेलन, वरिष्ठ सम्मान समारोह, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, आनंद मेला, संडे फंडे और भव्य पुरस्कार वितरण एवं सत्कार समारोह का आयोजन किया गया है. भव्य शोभायात्रा सोमवार 22 सितंबर को सबेरे 8.30 बजे श्री सत्यनारायण मंदिर से प्रारंभ होगी. प्रमुख मार्गो से श्री अग्रसेन भवन रॉयली प्लॉट पहुंचेगी. अग्रसेन स्मारक समिति, अग्रवाल समाज, युवा संगठन, महिला मंडल, वरिष्ठ नागरिक मंच, सखी मंच और आयोजन समिति जयंती महोत्सव को जोरदार, शानदार, यादगार बनाने प्रयासरत हैं.
21 सितंबर को सत्कार समारोह
जयंती महोत्सव अंतर्गत प्रसाद भोज, पुरस्कार वितरण और सत्कार समारोह आगामी रविवार 21 सितंबर को शाम 6.30 बजे नेमाणी इन सभागार में रखा गया है. मुख्य अतिथि अमरावती की विभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल आयएएस होगी. जबकि अग्रवाल समाज अध्यक्ष विजय केडिया, अग्रसेन स्मारक अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, अग्रवाल समाज सचिव अजय चौधरी, युवा संगठन अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, जागृति मंडल अध्यक्ष डॉ. माधुरी छावछरिया, सखी मंच अध्यक्ष चंचल जालान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
22 को शोभायात्रा, लकी ड्रा
सोमवार 22 सितंबर को सुबह 8 बजे श्री सत्यनारायण मंदिर टैगोर चौक से भव्य दिव्य शोभायात्रा महाराजा अग्रसेन जी की गगनभेदी जयकार करते हुए प्रारंभ होगी. पारंपरिक मार्गो से शोभायात्रा श्री अग्रसेन भवन रॉयली प्लॉट पहुंचेगी. शोभायात्रा समिति के अनिल मित्तल, सतीश गोयनका, संजय नांगलिया, जगदीश गोयनका, कौशिक अग्रवाल, कन्हैया मित्तल, कृणाल अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, प्रथमेश अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा में लकी ड्रॉ रखा गया है. जिसका कूपन आरंभ में ही दिया जायेगा. अग्रसेन भवन में ड्रॉ. निकाला जायेगा. पेढा प्रसाद वितरण मानस सेरामिक के संचालक शिवकुमार मोहनलाल भिवसरिया परिवार द्बारा रखा गया है.
नेमाणी इन में विविध स्पर्धाएं
गुरूवार 18 सितंबर को दोपहर 1 बजे से नेमाणी सभागार में महिलाओं और बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम रखे गये हैं. उनमें नेल आर्ट, हेल्दी सलाद डेकोरेशन, हॅन्ड एम्ब्रॉयडरी, ऑन दि स्पॉट स्पीच, सुपर फादर डान्स, मायथॉलॉजिकल स्टोरी टेलिंग, स्टॅडअप कॉमेडी का समावेश है. गुरूवार शाम 6.30 बजे समाज के 75 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ का सम्मान रखा गया है. विशेष सहयोगी चंद्रकुमार उर्फ लप्पी सेठ जाजोदिया है. इस दिन के प्रसाद भोज के प्रायोजक विमलादेवी राम निवास सराफ, डॉ. अनिल और प्रीति सराफ हैं.
शुक्रवार 19 सितंबर को दोपहर 2 बजे महिला सम्मेलन अंतर्गत आध्यात्मिक अंताक्षरी, टॉक शो सायबर क्राइम, सायबर लॉ में वक्ता एड. राधिका देशमुख होगी. हनुमान चालीसा पर आधारित नाटिका वीर स्तुति की प्रस्तुति रूचिता खेतान एवं टीम देगी. ओल्ड एंड न्यू डांस मूड दोपहर 4 बजे से और कॉमेडी ड्रामा शाम 5 बजे होगा. शाम 6 बजे सच्ची भक्ति , प्रीति एवं दोस्ती नृत्य नाटिका अग्रवाल महिला मंडल प्रस्तुत करेगा. शुक्रवार के प्रसाद भोज का आयोजन अमरावती मंडल, मातृभूमि और सैण्ड एंड स्टोन परिवार द्बारा रखा गया है. शनिवार 20 सितंबर को नेमाणी इन में आकाश दिया, रंगोली, लक्ष्मी जी के 21 दीए सजाओ, कौन बनेगा करोडपति, फैन्सी ड्रेस और डांस स्पर्धा दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे दौरान रखे गये हैं. शनिवार 20 सितंबर को शाम 6 बजे स नेमाणी इन में आनंद मेला सजेगा.् जिसके प्रकल्प प्रमुख सतीश गोयनका, छेदीलाल मस्करा, मधुसूदन अग्रवाल, अनिल मित्तल, अमित अग्रवाल, वरूण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, स्वप्निल अग्रवाल है.
रविवार 21 सितंबर को सुुबह 9 बजे से रक्तदान शिविर और थैलेसीमिया मायनर जांच शिविर रखा गया है. रक्तदाताओं को त्रिलोकचंद जी अग्रवाल की स्मृति में प्रवीण अग्रवाल की ओर से विशेष उपहार प्रदान किया जायेगा. प्रकल्प प्रमुख सुनील अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, कौशिक अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल हैं. इसी दिन सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक सभी के लिए संडे फंडे का आयोजन हैं. जिसमें मटकी फोड, म्यूजिकल चेयर, स्लो साइकल, तेज चाल, गिल्ली डंडा और सरप्राइज ्रगेम रखे गये हैं. ऐसी जानकारी संयोजक राजेश मित्तल, सुनील केडिया, प्रवीण अग्रवाल, विजय अग्रवाल, रूचिता खेतान, मीना केडिया, अर्चना मित्तल, कविता चौधरी, मंजू केडिया, कंचन चूडीवाला, मनीषा मित्तल ने दी. अग्रवाल समाज ने समाज बंधु और भगिनी से सभी आयोजनों में उत्साह से सम्मिलित होने का आवाहन किया है.





