कला निकेतन शोरुम में लगी भीषण आग
अग्निकांड में करीब एक करोड का नुकसान होने का अनुमान

* इन्वर्टर में ब्लास्ट होने से आग लगने की जानकारी आई सामने
* बिझीलैंड व्यापारिक संकुल में मचा अच्छा-खासा हडकंप
* रिटेल कपडों के स्टॉक सहित पूरा फर्निचर जलकर खाक
* 9 अग्निशामक वाहनों के साथ दमकल पथक ने आग पर पाया काबू
* 4 घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग हुई नियंत्रित, जांच जारी
अमरावती/दि.16 – समीपस्थ नागपुर रोड पर बिझीलैंड व्यापारिक संकुल में स्थित कला निकेतन नामक होलसेल कपडा प्रतिष्ठान में आज सुबह 9.40 बजे के आसपास अचानक ही भीषण आग लग गई. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही मनपा के अलग-अलग फायर स्टेशनों से अग्निशामक वाहनों के साथ दमकल दस्ते तुरंत मौके पर पहुंचे और करीब 9 अग्निशमन वाहनों की सहायता लेकर लगभग 4 घंटों की कडी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने इस आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक कला निकेतन शोरुम में रखे कपडों के स्टॉक सहित सभी तरह के फर्निचर जलकर खाक हो चुके थे. जिसके चलते प्रतिष्ठान के मालिक विक्की राजकुमार वरदानी का करीब एक करोड रुपए का नुकसान होने की प्राथमिक जानकारी है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मनपा के अग्निशमन विभाग को आज सुबह 9.40 बजे के आसपास विक्की वरदानी ने ही फोन पर सूचना दी थी कि, बिझीलैंड व्यापारिक संकुल के एल-4 लाइन में शॉप नंबर 115/116 में स्थित कला निकेतन नामक कपडा प्रतिष्ठान में आग लग गई है, यह सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के अध्यक्ष संतोष केंद्रे तथा केंद्र प्रमुख प्रेमानंद सोनकांबले व शिफ्ट प्रमुख सुनील काकडे के आदेशानुसार तुरंत ही एक दमकल दस्ता अग्निशामक वाहन के साथ मौके पर रवाना हुआ. जहां पहुंचकर इस दमकल पथक ने जैसे ही आग को भीषण तरीके से बढते देखा, तो उन्होंने तुरंत अग्निशमन मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सहायता मंगाई, तो नियंत्रण कक्ष से भी एक वाहन को बिझीलैंड व्यापारिक संकुल के लिए रवाना किया गया. इसके बावजूद आग बुझाने में पेश आ रही दिक्कतों के मद्देनजर एमआईडीसी, प्रशांत नगर व ट्रांसपोर्ट नगर के फायर स्टेशनों से भी दमकल वाहन बिझीलैंड हेतु रवाना किए गए. साथ ही अग्निशमन मुख्यालय से स्मोक एक्झॉक्स्ट फैन व फायर जम्बो टेंडर को भी तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. जिसके बाद इन सभी साधनों का प्रयोग करते हुए करीब 4 घंटे की कडी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने कला निकेतन शोरुम में लगी आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक इस कपडा प्रतिष्ठान में रखे कपडे के स्टॉक व फर्निचर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए थे.
विशेष उल्लेखनीय है कि, कला निकेतन नामक जिस कपडा शोरुम में आज सुबह अचानक ही आग लगी, उसके आसपास अन्य कई कपडा प्रतिष्ठान स्थित है. इसके चलते इस आग के बडी तेजी के साथ फैलने का खतरा बना हुआ था. ऐसे में दमकल विभाग को आग बुझाते समय दोहरी चुनौतियों से निपटना पड रहा था. जिसके तहत एक ओर तो कला निकेतन शोरुम में लगी आग को बुझाना था, साथ ही दूसरी ओर इस आग को आसपास स्थित अन्य दुकानों में फैलने से रोकना भी था. इस दौरान कला निकेतन प्रतिष्ठान से आग की जबरदस्त लपटें निकल रही थी. साथ ही धुएं के गुबार भी उठ रहे थे. लेकिन बावजूद इसके मनपा के सभी दमकल कर्मियों ने जबरदस्त कुशलता दिखाते हुए 4 घंटे की कडी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया. जिसके उपरांत सभी ने राहत की सांस ली. सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन इस अग्निकांड के चलते कला निकेतन के संचालक विक्की वरदानी का करोडों रुपयों का आर्थिक नुकसान जरुर हुआ.
इस आग को बुझाने हेतु अग्निशमन मुख्यालय के अधीक्षक संतोष केंद्रे, केंद्र प्रमुख प्रेमानंद सोनकांबले व शिफ्ट प्रमुख सुनील काकडे के मार्गदर्शन में वाहन चालक नितिन इंगोले, सागर टक्के, विकास इंगले व कासम खान, फायरमैन राजेश गजबे, गौरव दंदे, हर्षद दहातोंडे, प्रतिक घाटे, गोविंद घुले, श्याम भोपले व रोशन आलुडे, प्रशांत नगर फायर स्टेशन के केंद्र प्रमुख अजय पंधरे, वाहन चालक इमदाद खान व राजू शेंडे तथा फायरमैन सूरज लोणारे, अतुल कपले, अक्षय देशमुख व शिरभाते ने महत्प्रयास किए.
* एक साल में तीसरा अग्निकांड
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत एक वर्ष के दौरान बिझीलैंड व्यापारिक संकुल में यह तीसरा भीषण अग्निकांड है. जिसमें लाखों रुपयों का माल जलकर खाक हो गया है. इससे पहले बिझीलैंड व्यापारिक संकुल के दो अलग-अलग संकुल में शॉर्ट सर्कीट होने की वजह से भीषण आग लगी थी. वहीं इस बार कला निकेतन शोरुम में रखे इन्वर्टर में ब्लास्ट होने की वजह से शॉर्ट सर्कीट हुआ और देखते ही देखते इस शोरुम में रखे कपडे के स्टॉक ने आग पकड ली, ऐसी जानकारी सामने आई है. ऐसे में मनपा के दमकल विभाग द्वारा पंचनामे की प्रक्रिया पूरी करते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है.





