स्पर्धा के युग में कौशल्य आत्मसात करना काल की जरूरत

प्राचार्य डॉ. राजेश जयपूरकर का प्रतिपादन

* सिंपना महावद्यिालय में विद्यापीठ स्तरीय प्रेझेंटेशन स्किल स्पर्धा
चिखलदारा /दि. 17 – आज के स्पर्धा के युग में प्रगती करने के लिए कौशल्य आत्मसात करना आवश्यक हैं. ऐसा प्रतिपादन सिंपना महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश जयपूरकर ने किया. वे विद्यार्थियों को प्रेझेटेशन स्किल प्राप्त करने के उद्देश्य से स्थानीय सिंपना कला व वाणिज्य महाविद्यालय यहा प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान द्वारा प्रायोजित व महाविद्यालय करिअर काउंसलिंग एड गाईडन्स सेल द्वारा विद्यार्थी विकास विभाग, संगाबा विद्यापीठ व सिंपना अभियांत्रिकी तथा तकनीकी महाविद्यालय के सयुक्त तत्वाधान मेें 4 सितंबर को विद्यापीठ स्तरीय प्रेझेटेशन स्किल स्पर्धा के ऑनलाइन तथा ऑफलाइन उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष के तौर पर बोल रहे थेंं.
स्पर्धा का उद्घाटन डॉ. राजीव बोरकर (संचालक विद्यार्थी विकास विभाग संगाबा विद्यापीठ) ने किया और इस नए उपक्रम कि प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को प्रात्साहित किया. वहीं सिंपना अभियांत्रिकी व तकनीकी महाविद्यालय अमरावती के प्राचार्य डॉ. एस.एम.खेरडे ने स्पर्धा का महत्व विशद करते हुए. शुभकामना का संदेश दिया. स्पर्धा में संत गाडगे बाबा विद्यापीठ अंतर्गत आने वाले 5 जिलो के अनेक महावद्यिालयो के विद्यार्थियो ने सहभाग लिया. विद्यार्थियोे ने फुड वेस्ट, पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभाव, भारत 2047, कल्पना के प्रभाव में रूपांतर, कृत्रिम बुद्धिमता के भविष्य: 2030 तक दिन मान पर प्रभाव, ऑपरेशन सिंदूर व स्वतंत्र भारत विषय पर अपने प्रेझेटेशन स्किल प्रस्तुत किए.
स्क्रिनिग टेस्ट के माध्यम से विद्यार्थियों का प्रेझेटेशन के लिए चयन किया गया. चयन किए गए विद्यार्थियों का रिसोर्स पर्सन डॉ. बी.एस मांजरे, पीजी डिपार्टमेंट ऑफ जिओलॉजी, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ और डॉ. एन.एस उगेमुगे, डिपार्टमेट ऑफ फिजीक्स , आनंद निकेतन कॉलेज, आंनदवन वरोरा के द्वारा टॉपीक संदर्भ के कटेंट, नाविन्यता, रेलेवंश, भाषण कोैशल्य व प्रभाव द्वारा मुल्यांकन किया गया. मुल्यांकन के संदर्भ में महाविद्यालय के डॉ. एस.जी महाजन , डॉ. के. एन. शाह व डॉ एच यु पेटकर ने सहकार्य किया स्पर्धा में प्रथम क्रमांक हव्याप्र मंडल द्वारा संचालीत अभियांत्रिकी महाविद्यालय की बी.ई. फाइनल कि छात्रा ऋषिका साहू ने प्राप्त किया. दूसरा क्रमांक संत गजानन महाराज अभियात्रिकी महाविद्यालय शेगाव के छात्र प्रथमेश इंगले व तृतीय क्रमांक मुक्ता वैद्य व मृनाल डोलस बी.फार्म अंतिम वर्ष डॉ. आर.जी. इंन्स्टयुट ऑफ फार्मसी अमरावती ने प्राप्त किया.
महाविद्यालय के प्राचार्य व संगाबा विद्यापीठ के पूर्व प्र- कुलगुरू डॉ. राजेश जयपुरकर, डॉ. मांजरे, डॉ. उगेमुगे व डॉ. प्रचीता पाटिल के हस्ते पुरस्कार प्रदान कर विद्यार्थियो का सम्मान किया गया स्पर्धा के उद्घाटन सत्र में पीएम उषा कॉर्डिनेटर डॉ. गोपाल आर. ढोकणे व स्पर्धा सनमन्वयक डॉ. ज्ञानेद्र हेडाव मंच पर उपस्थित थे. तथा ऑनलाईन सत्र में सहसयोजक पी आर मलसने उपस्थित थें. उद्घाटन सत्र का संचालन व आभार प्रा. आशीष आर कान्हु ने माना. वहीं पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन व आभार प्रदर्शन ज्ञानेद्र हेडाउ ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने समिति के सदस्य डॉ. क्षितीज शाह, प्रा. भारत देशमुख, प्रा. आशीष कान्हु, प्रा. राहुल राहाटे डॉ. आनंद बक्षी डॉ. विवेक मेश्राम और प्रा. एस.एस कालमेघ तथा सभी शिक्षक,शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.

 

Back to top button