नूर नगर की मनपा शाला क्र. 9 को मिला आदर्श शाला पुरस्कार
शाला समिति व मुख्याध्यापक मो. जावेद का परिसरवासियों ने किया सम्मान

अमरावती /दि.17 – शहर की शिक्षा जगत के लिए गर्व का क्षण रहा जब महानगरपालिका अंतर्गत आने वाली अल-बदर उर्दू स्कूल नंबर 9, नूर नगर को आदर्श शाला पुरस्कार से नवाजा गया. यह सम्मान शाला की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन, सांस्कृतिक गतिविधियों और सामाजिक कार्यों में निरंतर प्रगति को देखते हुए प्रदान किया गया है. पुरस्कार प्राप्त होने के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शाला समिति के अध्यक्ष अहमद शाह, उपाध्यक्ष झुलफुद्दीन पठाण और मुख्याध्यापक मोहम्मद जावेद का मान्यवरों ने पुष्पगुच्छ एवं शॉल-श्रीफल देकर सत्कार किया.
सत्कार समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. बशीर पटेल, डॉ. असलम भारती, पत्रकार अजहर पटेल तथा शेख वाजीद ने शाला समिति और मुख्याध्यापक के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अल-बदर स्कूल नंबर 9 ने शिक्षा के क्षेत्र में जो उपलब्धियाँ हासिल की हैं, वह वास्तव में प्रशंसनीय है. यह शाला पूरे शहर के लिए आदर्श बन चुकी है और अन्य शालाओं को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए.
इस मौके पर मोहम्मद हफिज सर, अनवर सर और मंजूर सर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे. समारोह में वक्ताओं ने कहा कि अल-बदर स्कूल नंबर 9 ने न केवल शैक्षणिक स्तर ऊँचा किया है, बल्कि बच्चों में सामाजिक जागरूकता, नैतिक शिक्षा और अनुशासन की भावना भी मजबूत की है. यही कारण है कि शाला को आदर्श शाला के खिताब से सम्मानित किया गया.
इस उपलब्धि से नूर नगर सहित पूरे अमरावती शहर में हर्ष का वातावरण है. अभिभावकों ने भी शाला समिति और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह विद्यालय सच्चे अर्थों में एक मिसाल है.





