आज से स्वस्थ नारी व सशक्त परिवार अभियान

अमरावती /दि.17 – केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 17 सितंबर से 2 अक्तूबर के दौरान स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार यह राष्ट्रीय अभियान देशभर में चलाया जाएगा. उसी दिन जिला व मनपा स्तर पर महिला व बालकों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए गए है.
शिविर मेंं उच्च रक्तदाब, मधुमेह, मुंह, स्तन और गर्भाशय कैन्सर की जांच, उसी तरह खतरेवाली महिलाओं की क्षयरोग जांच की जाएगी. साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसूति पूर्व सावधानी जांच, हिमोग्लोबीन जांच, टीकाकरण किया जाएगा. जिले के 335 उपकेंद्र, 59 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 16 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य अस्पताल भी इस अभियान में सक्रीय रूप से शामिल होंगे.





