पति-पत्नी ने निवेशकों को लगाया ढाई करोड का चूना
शेयर बाजार से आकर्षक रिटर्न मिलने का दिया था झांसा

नागपुर /दि.17 – शेयर बाजार में निवेश करने पर जबरदस्त रिटर्न दिलाने का झांसा देते हुए एक दंपति द्वारा निवेशकों के साथ करीब ढाई करोड रुपयों की जालसाजी किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में सोनेगांव पुलिस ने अमरीन खान चांद खान पठान (36, गोपाल नगर) की शिकायत के आधार पर प्रफुल सुधाकर चाटे (43) व उसकी पत्नी अवनी (दोनों सिंधुछाया, भेंडे लेआऊट निवासी) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चाटे दंपति की महालक्ष्मी फाइनान्सियल सर्विसेस नामक कंपनी है और इस कंपनी के मार्फत दोनों पति-पत्नी निवेशकों का पैसा शेयर बाजार में निवेश करते है. करीब 10 वर्ष पहले अमरीन खान की चाटे दंपति के साथ जान-पहचान हुई थी. पश्चात चाटे ने अमरीन खान को एक कंपनी में नौकरी लगाकर दी थी. जहां पर करीब एक साल तक काम करने के बाद अमरीन ने नौकरी छोड दी. जिसके चलतेे अमरीन को आर्थिक दिक्कते होने लगी. यह बात चाटे को बताए जाने पर चाटे ने अमरीन को अपनी कंपनी के मार्फत शेयर बाजार में निवेश करने की सलाह दी. जिस पर अमरीन ने भरोसा करते हुए अवनी से संपर्क साधा, तो अवनी ने बताया कि, मनी व्यू नामक एप के जरिए जल्द कर्ज मिलता है. इसके बाद अमरीन ने चाटे की कंपनी में एक लाख रुपए का निवेश किया. जिसके बदले चाटे ने दो लाख रुपए वापिस लौटाने का प्रलोभन दिखाया था. साथ ही अमरीन ने नवंबर 2024 तक कुल 9 लाख 60 हजार रुपए का निवेश कर दिया. जिसके बदले में चाटे दंपति ने 1 लाख 60 हजार रुपए का फायदा दिलाया था. परंतु फरवरी माह से चाटे दंपति ने अमरीन को रिटर्न देना बंद कर दिया. जिसे लेकर अमरीन द्वारा अपने स्तर पर की गई पडताल में पता चला कि, चाटे दंपति दे कल्पना दुबे, मिलिंद जोशी, अतुल सावरकर, सरिता मोहने, सरिन आजाद, गणेश उईके, संजय वैरागडे व उमंग जैन सहित कुल 19 निवेशकों को 2 करोड 37 लाख रुपए का चूना लगाया है और दोनों पति-पत्नी शहर से फरार भी हो गए है. जिसके बाद अमरीन ने तुरंत ही सोनेगांव पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने चाटे दंपति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए चाटे दंपति की खोजबीन करनी शुरु कर दी है.





