टाकरखेडा शंभू में घनघोर वर्षा, गांव में घूसा पानी

बादल फटने जैसी परिस्थिति, खेतों में जलजमाव

* आष्टी- टाकरखेडा शंभू मार्ग का यातायात ठप
* 24 घंटे में 28.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड
अमरावती /दि.17 -मंगलवार 16 सितंबर को लगातार तीसरे दिन फिर से संपूर्ण अमरावती जिले में जोरदार बारिश हुई. इस बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. भातकुली तहसील के टाकरखेडा शंभू में हुई घनघोर बारिश के कारण गांव में पानी घूस गया और खेतों में जलजमाव हो गया. इस मूसलाधार बारिश के कारण सडकों पर पानी रहने से आष्टी-टाकरखेडा शंभू मार्ग का यातायात ठप हो गया था. बादल फटने जैसी परिस्थिति निर्माण हो गई थी.
मंगलवार को सुबह से ही बदरिला मौसम था. दोपहर में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश के कारण वातावरण ठंडा हो गया था. रात के समय जोरदार बारिश हुई. वहीं टाकरखेडा शंभू में सोमवार को दोपहर में झमाझम बारिश हुई. एक घंटे तक लगातार हुई बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया था. साथ ही गांव में पानी घूस जाने से अफरातफरी मच गई थी. जलजामाव के कारण नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पडा. खेतों में जलजमाव होने से फसलों का काफी नुकसान हुआ. इसके अलावा जिला परिषद स्कूल और उर्दू स्कूल के छात्र भी बारिश के पानी में फंस गए. आखिरकार ग्रामीणों ने बच्चों को अपने कंधों पर उठाकर सुरक्षित घर पहुंचाया.

* जलगांव-आर्वी क्षेत्र में जोरदार बारिश
धामणगांव रेलवे तहसील के दत्तापुर राजस्व मंडल के जलगांव-आर्वी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण गांव के पास से बहनेवाले नाले में बाढ आ गई. बाढ का पानी गांव की सडकों पर आ जाने से कुछ मकानों को खतरा निर्माण हो गया था. इस दौरान दत्तापुर समेत जुना धामणगांव राजस्व मंडल में भी मूसलाधार बारिश हुई, ऐसी जानकारी पटवारी मंडल अधिकारियों ने दी. पिछले कुछ दिनों से धामणगांव तहसील में लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश से गांव के पास से बहनेवाले नाले में बाढ आ गई थी. इस कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया था. मंगलवार को जलगांव आर्वी, दिपोरी, वडगांव और रामगांव क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई. तहसीलदार अभय घोरपडे ने नागरिकों से आवाहन किया है कि बाढ अथवा प्राकृतिक आपदा की स्थिति में तत्काल राजस्व अधिकारियों से संपर्क करें और आवश्यकता रहने पर ही घर के बाहर निकले.

Back to top button