शिर्डी साई संस्थान की फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगी
कर्नाटक का भक्त हुआ शिकार, मामला दर्ज

* शनि शिंगणापुर को लेकर भी इसी तरह का मामला आया था सामने
शिर्डी/ दि. 17 – शनि शिंगणापुर के बाद अब शिर्डी साई संस्थान के नाम पर श्रध्दालुओं से ठगी का मामला सामने आया है. संस्थान के नाम से मिलती जुलती फर्जी वेबसाइट बनाकर भक्तों से पैसे ऐंठे जा रहे हैं. इस गंभीर मामले में साई संस्थान ने शिर्डी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. साइबर पुलिस की मदद से कडी कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि, हर साल करोडो भक्त शिर्डी में दर्शन के लिए आते है, इनमें से कई श्रध्दालु संस्थान के भक्त निवास में ठहरना पसंद करते हैं. इस दौरान वे ऑनलाइन बुकिंग का सहारा लेते है. इसी का फायदा ठग उठा रहे है. हाल ही में कर्नाटक के साई भक्त रामू जाधव के परिवार के साथ ही ठगी का मामला सामने आया. जाधव के बेटे ने गुगूल पर शिर्डी भक्त निवास सर्च किया. जहां संस्थान से मिलती जुलती वेबसाइट मिली. उसे असली मानकर उन्होंने रूम बुकिंग के लिए पेमेंट किया. पेमेंट के बाद वॉट्सअॅप पर एक क्यूआर स्कैनर भेजा गया. कहा गया कि शिर्डी पहुंचने पर रसीद दे दी जाएगी. जब जाधव परिवार संस्थान के भक्त निवास पहुंचा, तो उनके नाम पर कोई बुकिंग नहीं थी. इस दौरान संस्थान के कर्मचारियों ने उन्हें समझाया. तब खुलासा कि वे ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए है. इससे पहले भी कई श्रघ्दालुओं के साथ दान, दर्शन पास और रूम बुकिंग के नाम पर फर्जीवाडा हो चुका है.
मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साइबर सेल की मदद ली जा रही है. श्रध्दालु केवल साई संस्थान की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर ही बुकिंग और अन्य सेवाओं का लाभ लें. किसी भी तरह की ठगी से बचे.
– अमोल भारती,
उपविभागीय पुलिस अधिकारी





