युवती पर अत्याचार कर किया गर्भवती
शिकायत देते जाते समय वेदना होने से पहुंची अस्पताल

अमरावती /दि.17 – चिखलदरा थाना क्षेत्र में रहनेवाली एक 21 वर्षीय युवती पर 22 वर्षीय युवक ने शादी का प्रलोभन देकर अत्याचार किया. इन अत्याचारों के चलते युवती गर्भवती हो गई. उसने 14 सितंबर को बच्चे को जन्म दिया. इस प्रकरण में पीडित युवती की शिकायत पर चिखलदरा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. आरोपी का नाम दीपक श्रीकृष्ण काले (22) है.
जानकारी के मुताबिक 21 वर्षीय पीडित युवती व दीपक की दिसंबर 2024 में एक मेले में मुलाकात हुई थी. उस समय दीपक ने अपना मोबाइल नंबर युवती को दिया था. पश्चात युवती ने 2 से 3 दिन बाद सहेली के मोबाईल से उसे कॉल किया. कॉल करने के बाद दीपक ने जहां से कॉल किया था वहीं रूकने कहा. इस कारण युवती दीपक का इंतजार करती हुई वहीं रूकी थी. कुछ समय बाद दीपक उसके पास पहुंचा और जबरदस्ती उसे पास के संतरे के बगीचे में ले गया. वहां दीपक ने युवती पर अत्याचार किया. उस समय उसने पीडिता को शादी का प्रलोभन भी दिया. उस समय युवती ने जब दीपक का विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. दीपक द्बारा किए गए अत्याचार के कारण गर्भवती होने की जानकारी मिलने के बाद पीडित युवती 14 सितंबर को चिखलदरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करने के लिए दुपहिया पर जा रही थी. लेकिन बीच रास्ते में ही उसे अचानक पेट में वेदना शुरू होने से उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. अस्पताल में पीडित युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया. इस प्रकरण में पीडिता की शिकायत पर चिखलदरा पुलिस ने दीपक काले के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर रविवार की रात उसे गिरफ्तार कर लिया है.





