राजनीतिक पार्टी से हटकर आपसी समन्वय के साथ काम करें

विधायक प्रवीण तायडे का आवाहन

*मुख्यमंत्री समृद्ध पचांयतराज अभियांन कार्यशाला
परतवाडा/दि.17 – गांव में राजनीतिक पार्टी से हटकर ग्रामपंचायत स्तर पर सरपंच, सचिव और अधिकारी समन्वय के साथ काम करे ऐसा आवाहन विधायक प्रवीण तायडे ने किया हैं. वे मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायतराज अभियांन चलाए जाने के उद्देश्य से अचलपुर पंचायत समिति की ओर से 15 सितंबर को स्थानीय अंबिका लॉन में आयोजित कार्यशाला के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थें. इस समय विधायक केवलराम काले, उपविभागीय अधिकारी बलवंत अरखरावर, तहसीलदार डॉ. संजय गरकल, गुटविकास अधिकारी सुधीर अरबट, प्रशिक्षक भोजराज पवार उपस्थित थें.
विधायक तायडे के हस्तें कार्यशाला का उद्घाटन किया गया.उन्होने आगे कहां की पगडंडी रास्तो का विकास यह महत्वपूर्ण मुद्या हैं. पगडंडी रास्तोंं की आज दुर्दशा हो रही हैं. पगडंडी रास्तों का विकास करते समय अनेको अडचने आती हैं. लेकिन इस पर मात कर प्रशासन किसानोें से समन्वय साधकर काम करें. भविष्य में कोई भी पात्र लाभार्थी घरकुल योजना से वंचित नहीं रहेंगा. सभी को घरकुल का लाभ देने गावं में राजनीतिक पार्टी से हटकर काम करें. साथ ही मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायतराज अभियांन अंतर्गत बडे प्रमाण में पुरस्कार रखे गए हैं. जिसका ग्रामपंचायत के सरपंच व सचिव लाभ लें ऐसा आवाहन विधायक तायडे ने किया.
कार्यशाला में प्रशिक्षक भोजराज पवार ने भी मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम के दौरान कोल्हा ग्रामपंचायत कों पुरस्कार प्राप्त होने पर सरपंच अश्विनी तायडे, ग्रामविकास अधिकारी महेंद्र पायतले, जिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका बबीता पंडीत का शाल श्रीफल व प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन लिनता पवार ने किया तथा प्रास्ताविक गुटविकास अधिकारी सुधीर अरबट ने रखा. व आभार विस्तार अधिकारी ईश्वरदास सातंगे ने माना.
इस अवसर पर गुट शिक्षणाधिकारी राम चौधरी, विस्तार अधिकारी माहदेव कास्देकर,विनोद तट्टे, रंजन वाघ, निलशे बेरार, प्रेमलाल भिलावेकर, संजय नागले, कुणाल डोंगरे, गुट समन्वयक राजेश बोंडे सहित सरपंच,ग्रामविकास अधिकारी, तकनीकी अधिकारी, तथा विविध विभागो के कर्मचारी उपस्थित थें.

Back to top button