दो ने गटका जहर, एक ने लगाई फासी

फ्रेजरपुरा, नांदगांव पेठ और भातकुली थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती /दि.17- अमरावती पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र में आनेवाले नांदगांव पेठ, भातकुली और फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में घटित तीन अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों ने जहर गटककर और एक ने फासी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतकों के नाम कठोरा गांव निवासी श्रीकांत अण्णासाहेब काले (43), गणोजा देवी निवासी राजू गोविंदराव गावनेर (52) और अमरावती के किरण नगर गली नंबर 2 निवासी विशाल किसनराव माहोरे (34) है.
जानकारी के मुताबिक किरण नगर निवासी विशाल माहोरे को शराब और गांजे की लत रहने से उसने शराब के नशे में मंगलवार 16 अगस्त को अपने घर में फासी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसे पुलिस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया था. इसी तरह नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के कठोरा गांव निवासी श्रीकांत अण्णासाहेब काले ने घर में जहर गटककर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. उसके भाई प्रशांत काले के मुताबिक श्रीकांत ने दो वर्ष पूर्व कर्ज लिया था. लेकिन कर्ज अदा न कर पाने के कारण वह काफी चिंता में था. इसी कारण उसने जहर गटका. स्थानीय पीडीएमसी अस्पताल में 15 सितंबर की रात 11 बजे उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. एक अन्य घटना में भातकुली थाना क्षेत्र के गणोजा देवी निवासी राजू गोविंदराव गावनेर (52) नामक व्यक्ति ने जहर गटक लिया. उसे उसके बेटे अनिकेत गावनेर ने अमरावती जिला अस्पताल में भर्ती किया जहां 16 सितंबर की रात उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. आत्महत्या की इन तीनों प्रकरणोंं में पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button