‘महाराजा अग्रसेन भगवान की जय…’

जयकारे के साथ निकली भव्य अग्रध्वज बाइक रैली

* अग्रवाल समाज का महाराजा अग्रेसन जयंती महोत्सव
* ध्वजारोहण से हुई कार्यक्रमों की शुरुआत
अमरावती/दि. 17 – अग्रवाल समाज के आराध्य महाराजा अग्रसेन की जयंती का उत्सव इस वर्ष भी धुमधाम से मनाते हुए अग्रवाल समाज द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया है. महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इन कार्यक्रमों की शुरूआत करते हुए अग्र बंधुओं ने भव्य अग्रध्वज बाईक रैली निकालकर ‘महाराजा अग्रसेन भगवान की जय…’ के नाम का जयकारा लगाया. स्थानीय रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में बुधवार की सुबह 9.30 बजे सर्वप्रथम अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया, अग्रसेन स्मारक समिति के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, अग्रवाल समाज सचिव अजय चौधरी, पम्मूसेठ सिंघानिया, अग्रवाल वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष माणिकचंद जालान की उपस्थिति में ध्वजारोहण एवं महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
इस अवसर पर अग्रवाल समाज सचिव अनिल चौधरी ने नारियल बधारा. पश्चात भवन के भीतर पहुंचकर सभी मान्यवरों के साथ के महाराजा अग्रसेन जयंती की शुरूआत करते हुए महाराजा अग्रसेन की सत्यनारायण मंदिर के पंडित बजरंग शर्मा की सुमधुर वाणी में आरती की गई.
जयंती महोत्सव की धमाकेदार शुरुआत करते हुए अग्र बंधुओं ने भव्य अग्रध्वज बाईक रैली का आयोजन किया. इस रैली को अग्रवाल समाज अध्यक्ष विजय शि. केडिया तथा अग्रसेन स्मारक समिति के अध्यक्ष अनिल जु. अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर बाईक रैली की शुरुआत की. इस रैली का मुख्य आकर्षण मध्य में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का ध्वज तथा कलश रहा. उनके पीछे सभी अग्रबंधु बाईक पर सवार होकर आगे बढ रहे थे. रायली प्लॉट से निकली यह बाईक रैली जयस्तंभ चौक, राजकमल चौक, गांधी, चौक, अंबागेट, धनराज लेन, प्रताप चौक, जवाहर गेट, सरोज चौक, चित्रा चौक, मालवीय चौक से होते हुए जिला महिला अस्पताल परिसर के नेमानी इन में पहुंची.
इस बाइक रैली में पुरुष सफेद कुर्ता, पैजामा व सिर पर राजस्थानी पगडी धारण कर नजर आये. वही महिलाओं ने भी राजस्थानी बांधनी की लाल रंग की साडिया परिधान कर इस बाईक रैली में उत्साह के साथ सहभागी हुई. पुरे मार्ग में ‘महाराजा अग्रसेन की जय…’ का जयकारा लगाते हुए अग्रबंधु मार्गक्रमण करते नजर आये. कार्यक्रम का समापन नाश्ता व ठंडाई के साथ किया गया.
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया, सचिव अजय चौधरी, उपाध्यक्ष संजय गु. अग्रवाल, नरेंद्र छावछरिया, संकेत गोयनका, कौशिश अग्रवाल, मनीष केडिया, सतीश गोयनका, विजय अग्रवाल (मामा), विनोद खेतान, सुनील एन. अग्रवाल, विरेंद्र गनेडीवाल, संजय नागलिया, मनोज श्रावगी, अवधनंदन अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, जगदीश गोयनका, अमीत मीत्तल, अमीत लोया, सुभाष अग्रवाल, रमेश केडिया, रमेश एन. केडिया, विजय अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, विश्वनाथ अग्रवाल, प्रमोद चौधरी, मनोज केडिया, लीलाधर मोर, संजीयकुमार श्रावगी, गोविंद श्रावगी, देवकीनंदन अग्रवाल,छेदीलाल मस्करा, सुनील एम. केडिया, कैलास अग्रवाल, दीपक धामोरीवाला, सुनील अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, मनीष केडिया, संजय अग्रवाल, विजय आर. अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, शिवकुमार केडिया, नंदकिशोर अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, प्रमोद भरतीया, प्रवीण अग्रवाल, भारत अग्रवाल, शांतीलाल अग्रवाल, निलेश अग्रवाल, अमीत अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, सतीश सलामपुरीया, गोविंद अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, कुणाल अग्रवाल, वरुण अग्रवाल, विपीन अग्रवाल, सागर केडिया, अनुप अग्रवाल, प्रतिक अग्रवाल, रजनीश केला, प्रथमेश अग्रवाल, प्रतिक पी. अग्रवाल, राजेंद्रकुमार केडिया, मुरलीधर अग्रवाल,राजेश मित्तल, गब्बर, मयंक लोया, ऋषभ अग्रवाल, राजेश नांगलिया, सियाराम अग्रवाल, मनोज नांगलिया, राज माधोगढिया, संतोषकुमार तुलशान, समीर अग्रवाल, राहुल नांगलिया, अंशुल अग्रवाल, विपीन अग्रवाल, यश नांगलिया, सौरभ अग्रवाल, संजय डी. अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, डॉ. अनिल सराफ, अतुल नांगलिया, सतीश अग्रवाल, धु्रव अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अकिल अग्रवाल, अमोल अग्रवाल, गिरीश जालान, मिहीर अग्रवाल, किशोर अग्रवाल, अशोक केडिया, मयुरेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, शुभम अग्रवाल (बिछायत), अशोक नांगलिया, मनोज नांगलिया, शुभम अग्रवाल, कैलाश ककरानिया, जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा डॉ. माधुरी छावछरिया, अनिता अग्रवाल, मनीषा ककरानिया, सीमा अग्रवाल, भारती अग्रवाल, मीना आर. केडिया, छाया अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, जयश्री अग्रवाल, विजया अग्रवाल, मीना केडिया, पायल केडिया, स्मीता केडिया, निकीता अग्रवाल, रमा नांगलिया, सुनीता भरतीया, श्रीधा भरतीया, योगिता भरतीया, शीला जालान, ललीता अग्रवाल, पायल देव केडिया, गायत्री बगडिया, युवा संगठन के अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, कौशिक अग्रवाल, कन्हैय्या मित्तल, यश नांगलिया, कुणाल अग्रवाल, अनुप अ. अग्रवाल, शुभम सं. अग्रवाल, मधुसुदन अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, स्वप्नील अग्रवाल, अमीत अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, मयुर अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, निलेश अग्रवाल, अमीत अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, राज माधोगढिया, दर्शन अग्रवाल, प्रतिक चुडिवाला, निखील अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, हर्षल अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, शुभम स. अग्रवाल, वरुण अग्रवाल, हरीश केसान, हर्ष अग्रवाल, सागर केडिया, आदित्य अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, योगेश ओ. अग्रवाल, प्रतिक दे. अग्रवाल, मोहन सिंघानिया, प्रखर अग्रवाल, अनिल मित्तल, संतोष अग्रवाल, संजय नांगलिया, संजय अ. अग्रवाल, मनीष धामोरीकर समेत बडी संख्या में समाज बंधुओं की उपस्थिति रही.

Back to top button