पीएम मोदी का जन्म दिन बेरोजगार दिवस में मनाया

युवक कांगे्रस ने किया आंदोलन

* नौकरी चोर, गद्दी छोड के नारे
अमरावती/ दि. 17-युवक कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. नौकरी चोर गद्दी छोड, डिग्री चोर गद्दी छोड के नारे लगाए. पंचवटी चौक में युवक कांग्रेस का यह आंदोलन हुआ.
आंदोलन में अमरावती विधासभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष वैभव देशमुख, शहर जिला उपाध्यक्ष नितिन काले, अक्षय साबले, निखिल बिजवे, शिवानी पारथी, एफ अफरोज खान, एनएसयुआय शहराध्यक्ष संकेत साहू, सौरभ तायडे, चैतन्य गायकवाड, धनंजय बोबडे, सुजल इंगले, साहिल वानरे, निशांत पवार, सम्यक वाकोडे, अभिषेक भोसले, कृष्णा बिसने, रोशन पवार, प्रथमेश गावंडे, मयूर निंभोरकर,हर्षल यावलीकर, अनिेकेत क्षीरसागर, सुमित मानकर, आदित्य बिसने, अनय वाटाणे, सूरज चव्हाण, क्रिश कुचे, यश काठलेकर, ओम डोलस, प्रीतम कुकडे, आदित्य आगरकर, बन्नी सिंग, चेतन पवार, धनराज बागडे, दीपक शेंडे, प्रफुल्ल तंतरपाले, गोविंद ठाकरे, घनश्याम वखरकर, मोहित भेंडे, आनंद बरडे आदि बडी संख्या में उपस्थित थे. युवक कांग्रेस ने राष्ट्रीय ईकाई की सूचना के अनुसार यह आंदोलन किया.

Back to top button