चुनाव के लिए लाडली बहनों का उपयोग किया
पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने महायुति पर लगाए गंभीर आरोप

* बोले चुनाव निपटते ही आधे से ज्यादा लाडली बहनों को किया अपात्र
अमरावती/दि.17 – प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष बच्चू कडू ने खेती-किसानी के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार की जमकर आलोचना करने के साथ ही लाडली बहन योजना को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने कहा कि, राज्य की महायुति सरकार ने चुनाव से पहले लाडली बहन योजना का लालच दिया और सभी लाडली बहनों को एक साथ तीन माह की किश्त दी. लेकिन जैसे ही विधानसभा के चुनाव निपटे वैसे ही आधे से अधिक लाडली बहनों को अपात्र कर दिया गया. साथ ही पैसों के अभाव में लाडला भाई प्रशिक्षणार्थी योजना भी बंद कर दी गई. क्योंकि यह केवल चुनाव तक का ही कार्यक्रम था और इसका राज्य के महिलाओं व युवाओं को सहायता देने से कोई लेना-देना नहीं था. बल्कि उनका केवल राजनीतिक प्रयोग करते हुए राज्य की सत्ता हासिल की गई.
इसके साथ ही पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, निकट भविष्य में स्थानीय निकायों के चुनाव होंगे अथवा नहीं यह भी तय नहीं है. क्योंकि सरकार को प्रशासक राज जारी रखते हुए सभी स्थानीय निकायों का नियंत्रण अपने पास रखकर माल जमा करना है. इसके अलावा पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने यह तंज भी कसा कि, अब निर्वाचन आयोग को भाजपा कार्यालयों से ही चलाया जाना चाहिए और इवीएम को भी भाजपा कार्यालयों में ही रखा जाना चाहिए. जहां पर लोग आएंगे, लेकिन बटन भाजपावाले ही दबाएंगे.
इसके अलावा पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने एक बार फिर किसान कर्जमाफी की मांग उठाते हुए सवाल दागा कि, अगर सरकार द्वारा उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया जा सकता है, तो फिर अन्नदाता कहे जाते किसानों का कर्जा माफ करने में क्या दिक्कत है.





