अब कांग्रेसी हो गए पूर्व विधायक राजकुमार पटेल

बेटे रोहित सहित कई समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में लिया प्रवेश

* मेलघाट में एक बार फिर बदलेंगे राजनीतिक समीकरण
अमरावती/दि.17 – मेलघाट क्षेत्र की राजनीति पर अपनी मजबूत पकड रखनेवाले पूर्व विधायक राजकुमार पटेल ने आज अपने बेटे व धारणी फसल मंडी के सभापति रोहित पटेल एवं अपने कई समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में अधिकारिक रुप से प्रवेश कर लिया. पूर्व विधायक राजकुमार पटेल का स्थानीय मालटेकडी के पास स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने गले में कांग्रेसी दुपट्टा पहनाकर कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया. इसके साथ ही अब पूर्व विधायक राजकुमार पटेल अधिकारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर कांग्रेसी हो गए है.
उल्लेखनीय है कि, विगत ढाई-तीन दशकों से मेलघाट क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय रहनेवाले पूर्व विधायक राजकुमार पटेल की राजनीतिक यात्रा बसपा, राकांपा, भाजपा व प्रहार जनशक्ति पार्टी से होते हुए अब कांग्रेस तक पहुंची है. वहीं इससे पहले पूर्व विधायक राजकुमार पटेल द्वारा शिंदे गुट वाली शिवसेना के साथ अच्छी-खासी नजदिकियां साधी जा रही थी. ऐसे में यह स्पष्ट है कि, मेलघाट क्षेत्र में अब एक बार फिर नए राजनीतिक समीकरण बनते दिखाई देंगे. ध्यान देनेवाली बात यह है कि, इस समय मेलघाट से भाजपा विधायक रहनेवाले केवलराम काले किसी समय कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे और उन्होंने विगत विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस छोडकर भाजपा में प्रवेश कर लिया था. जिसके चलते मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के पास कोई बडा और कद्दावर चेहरा नहीं था, परंतु अब पूर्व विधायक राजकुमार पटेल के कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाने के चलते मेलघाट क्षेत्र में कांग्रेस की यह दिक्कत भी दूर हो गई है.
पूर्व विधायक राजकुमार पटेल के आज दोपहर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करते समय उनका कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल सहित जिले के सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर व डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप, पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलिंद चिमोटे, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत व ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने भी पूर्व विधायक राजकुमार पटेल व उनके बेटे रोहित पटेल सहित उनके सभी समर्थकों का पार्टी में स्वागत किया. इस कार्यक्रम में संचालन कांग्रेस नेता व जिला बैंक के संचालक हरिभाऊ मोहोड द्वारा किया गया.
* कांग्रेस में ‘मेलघाट का शेर आया’
इस अवसर पर जिले के सांसद बलवंत वानखडे, कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर, पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप व पार्टी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने पूर्व विधायक राजकुमार पटेल द्वारा अपने बेटे व समर्थकों सहित कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किए जाने पर हर्ष जताते हुए कहा कि, आज कांग्रेस में ‘मेलघाट का शेर’ आया है. जिसके चलते अब आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की स्थिति बेहद मजबूत होगी. इस समय कांग्रेसी नेताओं ने यह भी कहा कि, किसी समय आदिवासी बहुल मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र कांग्रेस का सबसे मजबूत गढ हुआ करता था और अब पूर्व विधायक राजकुमार पटेल के पार्टी के साथ जुड जाने के चलते पार्टी को मेलघाट क्षेत्र में एक बार फिर निश्चित ही गत वैभव प्राप्त होगा.
* कांग्रेस में प्रवेश करते समय भावुक हुए पटेल, पिता को किया याद
– पार्टी प्रवेश को बताया ‘असल घर वापसी’
वहीं अपने सैकडों समर्थकों सहित कांग्रेस पार्टी में शामिल होते समय पूर्व विधायक राजकुमार पटेल कुछ हद तक भावुक हो गए और उन्होंने इसे अपनी ‘असली घर वापसी’ बताया. इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार पटेल ने अपने दिवंगत पिता, मेलघाट क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं राज्य के पूर्व मंत्री स्व. दयाराम पटेल को याद करते हुए कहा कि, जब महाराष्ट्र विधानसभा का गठन होकर पहली बार मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र आदिवासियों के लिए आरक्षित हुआ था, तब उनके पिता ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर मेलघाट क्षेत्र से पहले आदिवासी विधायक निर्वाचित होने का बहुमान रचा था. जिन्हें आगे चलकर कांग्रेस पार्टी ने मंत्रीपद भी दिया था. पूर्व विधायक राजकुमार पटेल ने यह याद भी सभी के साथ साझा की कि, जब वर्ष 1974 में तत्कालिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी चुनाव प्रचार हेतु अचलपुर के दौरे पर आई थी, तो इंदिरा गांधी ने उनकी (राजकुमार पटेल की) मां को मेलघाट से अचलपुर लाने हेतु विशेष तौर पर सरकारी गाडी भेजी थी और उन्हें मंच पर अपने साथ भी बिठाया था. इस समय राजकुमार पटेल ने यह भी कहा कि, उनका परिवार शुरु से ही कांग्रेस के प्रति समर्पित व एकनिष्ठ रहा तथा कांग्रेस पार्टी ने उनके परिवार को मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में राजनीतिक पहचान व प्रतिष्ठा दिलाई. ऐसे में आज कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करते समय उन्हें अपने घर वापिस लौट आने का एहसास हो रहा है.
* पटेल पिता-पुत्र ही दिला सकते हैं आदिवासियों को न्याय
– प्रदेशाध्यक्ष सपकाल ने जताया आशावाद
पूर्व विधायक राजकुमार पटेल तथा उनके बेटे व धारणी फसल मंडी के सभापति रोहित पटेल का उनके समर्थकों सहित कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि, पटेल पिता-पुत्र के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की वजह से जहां एक ओर मेलघाट क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की स्थिति मजबूत होगी, वहीं दूसरी ओर मेलघाट के आदिवासियों को भी उनके पूरे संवैधानिक व मूलभूत अधिकार मिलेंगे. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि, भाजपा द्वारा आदिवासियों को वनवासी संबोधित करते हुए लगातार उनकी जमीन और जंगल को छिनने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि कांग्रेस पार्टी द्वारा आदिवासियों को इस देश का मूल निवासी माना जाता है और उनके संवैधानिक अधिकारों सहित उनके जंगल व जमीनों की रक्षा को पहली प्राथमिकता दी जाती है. सपकाल ने यह भी कहा कि, पूर्व विधायक पटेल ने हमेशा ही आदिवासियों के अधिकारों की लडाई लडी है और अब इस लडाई में पूर्व विधायक पटेल व युवा नेता रोहित पटेल को कांग्रेस पार्टी का भी पूरा साथ व सहयोग मिलेगा.

Back to top button